Raksha Bandhan Wishes Hindi :- रक्षाबंधन एक पवित्र और प्यारा पर्व है | इस उत्सव को सिर्फ भारत देश में ही खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है | प्रत्येक वर्ष सावन मास के पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है | रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर, उसके माथे में तिलक लगाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है | जिससे कि भाई अपने बहन के लिए प्यारा उपहार एवं अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है |
यदि आप रक्षाबंधन के सम्बंधित कुछ शायरियों में तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं, यहां पर आपको अच्छे रक्षाबंधन की शायरियां मिलेंगे | जिसको आप अपने बहन या अपने भाई या अपने परिवारों के साथ Raksha Bandhan Images in Hindi, Happy Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan Shayari for Brother, Raksha Bandhan Shayari for Sister, Raksha Bandhan Shayari 2 Line या Famous Raksha Bandhan Shayari धुंद रहे है , या Raksha Bandhan Images Download ,Best Raksha Bandhan Images, Free Raksha Bandhan images Download कर सभी के साथ शेयर कर सकते हैं

Raksha Bandhan Shayari in Hindi
रक्षाबंधन एक पवित्र और प्यारा पर्व वर्ष में एक बार आता है | रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में ही नही अपितु एनी देशो में भी खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है | रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर, उसके माथे में तिलक लगाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है | जिससे कि भाई अपने बहन के लिए प्यारा उपहार एवं अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है |
- दिल से दुआ है
कि आपकी बंधनी
आपके लिए सबसे बड़ी सुरक्षा कवच बने
और आपके जीवन को खुशियों से भर दें।
Happy Raksha Bandhan

- बहन की मुस्कान और भाई का साथ
हर बाधा को हरा देता है।
Happy Raksha Bandhan - आपसे मेरी दिल से यही दुआ है
कि आप दोनों हमेशा ऐसे ही एक दूसरे का साथ दें।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

- चंदन की खुशबू,
रेशम की चादर,
फूलों की खिलती बहार,
सभी को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार।
Happy Rakshabandhan - दिल से भाई के लिए
आपकी उम्मीदें और ख्वाहिशें पूरी हों,
और सदा आप खुश रहें।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!

Unique Raksha Bandhan Quotes
- जो मेरी कमियों और मेरी खुशियों को जो जाने,
ऐसे बहन के लिए
Happy Raksha bandhan

- राखी का यह पवित्र धागा
मेरे भाई को सुरक्षा की शक्ति दें…
रक्षाबंधन मुबारक हो!
Happy Raksha Bandhan

Heart Touching Raksha Bandhan Quotes
- यह एक अनूठा सा एहसास,
राखी का पवित्र त्यौहार है
कितने भी दूर रहे आप भाई
पर हमेशा रहोगे हमारे आसपास…..
Happy Raksha Bandhan

- “रक्षाबंधन की बधाई
आपके भाई का जीवन
सुख और समृद्धि से भरी हो ।”
Happy Raksha Bandhan - बहन की बंधनी और भाई की प्यार,
आपको मुबारक हो
यह राखी प्यारा त्योहार।
~~ शुभ रक्षाबंधन ~~
Raksha Bandhan Shayari 2 Lines
- भगवान् करे
आपको सुरक्षित रहने की,
खुश रहने की और सदैव प्रेम से
बंधन बढ़ाने की शक्ति प्रदान करें।
Happy Raksha Bandhan - खुशियों की बरसात हो,
भाई और बहन का प्यार बढ़ता जाये ,
रक्षाबंधन के त्योहार में
हर दिन खुशियों के फूल खिलता जाये।
Happy Raksha Bandhan - एक डोर आप दोनों को निभाना है ,
राखी की मिठास और सम्मान सदा रखना है |
भाई और बहन का यह प्यार अनमोल है,
हर पल राखी का वादा दोनों को निभाना है .
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Brother
- बंधन की यह राखी
बहन का ये प्यार है,
आप रहे सदा सुरक्षित ,
भगवान से ये अरमान है …
रक्षाबंधन मुबारक हो! - ये बंधन का यह त्योहार है
सबसे प्यारा,
इसे खुशियों के साथ मानना है
और यह बंधन सदैव बना रहें।
रक्षाबंधन मुबारक हो! - आपके जीवन को खुशियों से भर दें,
सभी खतरों से बचाएँ और
यह प्यारा बंधन हमेशा बना रहें।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Wishes For Sister In Hindi
- रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर,
मैं आपको सदैव सुरक्षित रहने की कामना करता हूँ।
आपके जीवन को खुशियों से भर दें।
Happy Raksha bandhan - भाई-बहन के प्यार का यह त्योहार है,
इसे प्यार और आदर के साथ मनाएं।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Happy Raksha bandhan

- आया है
राखी का त्यौहार
आया है सावन का अंतिम त्यौहार….
इसे हम प्यार से मनाएंगे
खुशियों से भरेंगे रक्षा का त्यौहार…
Raksha Bandhan Images With Quotes
- रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई-बहन की एकजुटता का प्रतीक है।
दिलों का मेल और रिश्तों का स्नेह है ।
राखी के पावन पर्व का
एक प्यारा सा बंधन है ।
Happy Raksha Bandhan - सभी धागों से अनमोल है बंधन,
सभी रंगों से भी रंगीन है बंधन।
कितने भी जन्मो के दिन बिट जाए,
सभी रिस्तो से प्यारा है यह रक्षाबंधन ।
Happy Raksha Bandhan - चुलबुली से है मेरी बहाना ,
पर उसके मिजाज का क्या कहना,
कितना भी लड़ ले मुझसे ,
पर राखी के दिन सबसे जल्दी उठाना ।
Happy Raksha Bandhan - “भाई -बहन का प्यार
दिल की धड़कन और
रिश्तों की मिठास है |
यही होता है रक्षाबंधन का अहसास।”
Happy Raksha Bandhan