Good Night Wishes in Hindi- बड़े बुजुर्गों का कहना की रात को सोने से पहले या सोते समय खुद से और दूसरों को अच्छी बातें बोलने चाहिए । इससे आपस मे संबंध और आत्मविश्वास बढ़ता है , और हमारे आस पास सकारात्मक Energy बनी रहती , दिन भर की थकान और सभी चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। इसीलिए हमारे द्वारा लिखी हुई Good Night Shayari को पढ़ना चाहिए और दूसरों के साथ Share करना चाहिए |
दिन भर की थकान सिर्फ रात को अपनों के साथ समय बिताने से मीट जाती है । तेजी से बदलते इस जमाने मे अपनों के लिए समय ही नहीं बचता है । कुछ लोग अपने काम काज के वजह से अपने प्रियजनों से दूर रहते है । उस अपने काम से फुरसत होने के बाद प्रियजनों से संपर्क हो पाता है । अपने प्रियजनों को रात्री के समय शुभ संदेश भेजने चहाइए । ताकि उनको अपनापण महसूस होता है ।
सभी को कल उठना है , पर कल उठने के लिए आज रात की नींद होना अच्छा होता है । कल उठ के बोहुत ज्यादा मेहनत करना है , कल बोहुत सारी नई संभावनाओं से भरा होगा । इसी लिए आज एक अच्छी नींद लो , कल फिर से तैयार होना है । यदि आप का प्रियजन कुछ समय के लिए पढ़ाई करने के लिए बाहर गया है , तो आप रात्री के समय अच्छे और Motivational Quotes भेजते है , तो उनमे और ज्यादा मेहनत करने के लिए ऊर्जा प्राप्त कर सकते है । और साकारात्मक विचारों के साथ रात की प्यारि नींद ले सकता है ।
- एक छोटा सा बदलाव भी
आपकी बड़ी से बड़ी कामयाबी का
हिस्सा बन सकता है।




- जैसी हो भावना जिसकी
वैसे हो विचार..
संस्कार कुल बताते है
शिक्षा आपका व्यवहार….

- चाँद तारो को अब कह भी दो अलविदा ,
औऱ प्यारी सी सुबह को कहो अभिवादन ।

- कहते है कि,
दिल से निकली हुयी बद्दुआ |
कभी खली नही जाती है ,
वक़्त पड़ने पर उस्ससे दुगुना ले लेती है ||

- जीवन में कष्टों को कम करने के लिए
प्रार्थना करने के बजाए,
यह सीखे की कष्टों को दूर करते हुए,
जीवन कैसे व्यतीत करें |

Read More : Heart Touching lines in hindi
- वक्त आपका है चाहे सोना बना लो
या फिर सोने में गुजर दो…
दुनिया आपकी उदाहरण से बदलेगी
राय से नहीं..

Good Night Quotes In Hindi


- लोग कहते है ,
कि पागल का कोई भरोसा नही होता है|
कोई ये समझाए की इस भरोसे ने ही पागल किया है..

- सलाह से रास्ते 🛤️मिलते हैं |
और सराहना से हिम्मत ||

- झुकाने के कोशिश करने वालो ,
जरा मेरे पीछे मुडके तो देखो |
गिरा के उठाने वाला,
अभी भी वही खड़ा मेरी राह देख रहा है ||

- बेशक हंसना अच्छी बात है.
पर
दूसरों पर नहीं…

- मुश्किलों के दौर में भी,
हौसलों से चल पड़ो |
हार के अंधकार में भी,
दीप बनकर जल पड़ो ||

- सफलता की कोई
संजीवनी नहीं है
यह तो सिर्फ मेहनत का
फल होता है…

खूबसूरत गुड नाईट शायरी


Read More : प्रेरणादायक मोटिवेशनल
- तारीफ दिन बनाती है,
और
ताने जिंदगी…

- जिद,जुनून और जज्बातों से भरा हु ,
मै अच्छा हु और अच्छा खासा बुरा है |

Sweet Good Night Message


Read More : People Change With Time Quotes
- कोशिश हमेशा जारी रखो,
किस्मत रूठे पर हिम्मत ना टूटे।
मजबूत इतना इरादा रखो.

- अपने लक्ष्य को पाने के लिये
निरंतर आगे बढ़ते रहिये क्योंकि
सफलता उन्ही के लिये आसान है
जो प्रयत्न करना नही छोड़ते ।

- क्योकि वो भी हमे सिखाता है की
कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करो ,
भरोसा हमेशा सोंच समझ कर करना चाहिए। - सफलता की कोई
संजीवनी नहीं है
यह तो सिर्फ मेहनत का
फल होता है…


- जिंदगी में समस्याएं न हो तो,
जिंदगी का पूरा अनुभव मिल पाना नामुमकिन है।

- विश्वास को दृढ़ बना,
संकल्प को कृत बना.
एक कोशिश और कर,
बैठना तू न हार कर।
Good Night Sweet Dreams


- कोई प्रशंसा करें या आलोचना
लाभ आपका ही है।
प्रशंसा प्रेरणा देती है,
तो आलोचना सुधारने का अवसर। - जब वक्त बुरा चल रहा हो,
तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते हैं।

- डर लगता है फासला देखकर,
पर बढ़ते जाओ रास्ता देखकर।
खुद ही नजदीक आ जाती है,
मंजिलें हौसला देखकर।

- न हम रहे,
न तुम हो रहे।
न वो रातें रही,
न जज्बात रहे । - भले ही जीवन भर,
अकेले रहना लेकिन|
जबरदस्ती किसी से रिश्ता,
निभाने की जिद मत करना||

- सुंदरता सस्ती है
लेकिन चरित्र महंगा है |
घड़ी सस्ती है
लेकिन वक्त महंगा है|

Good Night Shayari


- कुछ रास्ते में जाने के लिए ,
पीछे मुड़ के देखा नही जाता।

- शरीर में जो काम, सांस का होता है |
रिश्ते में वह काम, विश्वास का होता है ||

- मुश्किल से राहों में
एक कदम अपना बढ़ाया है।
हिम्मत की है थोड़ी सी
और थोड़ा सा जुनून दिखाया है.. - अकड़
इस शब्द में
कोई मात्रा नहीं है, 😶लेकिन
फिर भी
अलग-अलग मात्रा में
सबके पास है….

- जीवन में महंगा है वर्तमान,
जो एक बार चला जाए,
तो सारी दुनिया की संपत्ति देकर भी
हम उसे खरीद नहीं सकते। - “सुख में सलाह और…
दुख में सहारा देना”
मेरे मालिक ..

गुड नाईट लव मैसेज
- हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
किस्मत के आगे….
हादसे से कुछ भी नहीं है
हौसलों के आगे…..

- तुम्हारे सपनों में हमेशा
प्यार और खुशियाँ बनी रहें। - मेरे ख्वाबों में तुम्हारा साथ हो,
मेरी रातें मीठी और प्यारी हों।
शुभ रात्रि - चाँदनी रात में तुम्हारी यादें सज गई हैं,
अब तुम्हारे सपनों मे खोना चाहता हु ।
Sweet Good Night My Love - नींद में भी तुम्हारा ख्याल आता रहता है,
हर सपने में तुम्हारा जादू चलता रहता है।
शुभ रात्रि - किसे मालूम था,
इश्क़ इस कदर लाचार करता है
दिल जानता है,
कि वो बहुत दूर है फिर भी प्यार उसी से करता है।

Romantic Good Night Message For Him
- चाँद की रोशनी तुम्हें सुकून दे,
और तारे तुम्हारी नींद को मीठा बनाएं। - रात मे सोते समय बस तुम्हारी ही याद आती है,
और दिल कहता है ।
Good Night My LoVe - रात का अंधेरा भी तुम्हारी यादों से रोशन है।
शुभ रात्रि मेरी जान… - तुम हो तो रात भी सुहानी लगती है।
Good Night My Love - तुम्हारी मीठी मुस्कान के बिना
ये रात भी अधूरी है। - तुम्हारे बिना ये रातें तो नहीं कटती,
बस तुम्हारे ख्वाबों में खो जाता हूँ। - तुम्हारे बिना रात को नींद नहीं आती,
सिर्फ तुम्हारी यादें सताती हैं।
शुभ रात्रि
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
- सोने से पहले तुम्हारी याद आना,
और रात भर तुम्हारे ख्वाबों में खो जाना।
Good Night - तुम्हारे बिना रातें तो कट जाती हैं,
पर दिल में एक खालीपन सा रहता है।
Good Night - भविष्य आपके सपनों को एक न एक दिन साकार कर ही लेता है,
इसलिए समय को बर्बाद मत करो और सो जाओ,
और डूब जाओ नींद की गहराई में ।
Good Night - अच्छी रात है सो जाओ,
मुझे यकीन है कि आप भी मेरे जैसे मीठे सपने देखोगे । - कृपया मेरे सपनों में मत आना
मुझे आज रात को डरावने सपने नहीं देखना है ।
शुभ रात्रि - कौन कहता है,
सुकून की नींद नही आती।
चांदनी रातो में चाँद को देखा है कभी।
Good Night
खूबसूरत गुड नाईट शायरी
- सपने वो नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं,
सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। - हर रात एक नई शुरुआत की
उम्मीद लेकर सोएं।
शुभ रात्रि! - हर रात एक नई शुरुआत की
उम्मीद लेकर सोएं।
शुभ रात्रि! - सपने देखें और
उन्हें पूरा करने की ताकत रखें। - रात की शांति में अपनी मंजिल के बारे में सोचें और
कल उसे पाने के लिए मेहनत करें।
Goodnight Everyone - हर रात को अपने सपनों को
हकीकत बनाने के लिए प्रेरणा के साथ सोएं।
शुभ रात्रि
Good Night Message For Her
- कल एक नई शुरुआत का मौका है ।
Good Night - कल एक नई शुरुआत का मौका है ।
Good Night - रात का अंधेरा
आपको आपके सपनों की याद दिलाए।
Goodnight Everyone - आज का दिन चाहे जैसा भी रहा हो,
कल के लिए तैयार रहें।
शुभ रात्रि - आज़ रात को शांत मन से सोएं
और सुबह नई ऊर्जा के साथ उठें।
Goodnight Everyone - सफलता का हर सफर
एक अच्छी नींद से शुरू होता है। - हर रात को नई उम्मीदों के साथ सोएं,
क्योंकि कल का दिन आपके लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा।
— शुभ रात्रि —
Emotional Good Night Quotes In Hindi
- शांति से सोएं और खुद पर विश्वास रखें,
कल एक नया दिन है।
Goodnight Everyone - रात को सुकून से सोएं और
कल के लिए नई ऊर्जा प्राप्त करें।
Good Night - हर रात को सकारात्मक सोच के साथ विदा करें
और सुबह को नई उम्मीदों के साथ स्वागत करें।
Good Night - रात की खामोशी में अपने सपनों को संजोएं और
उन्हें सच करने का संकल्प लें। - कल के लिए खुद को तैयार करें और
अपने लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाएं ।
शुभ रात्रि गुड नाईट
- रात का अंधेरा भी
अपने सपनों को उजागर करने का एक मौका है। - कल के उजाले के लिए
आज़् की रात को अंधेरा होना जरूरी है।
Good Night - रात को आराम करें
और नई प्रेरणा और उत्साह के साथ उठें।
Good Night
Final Words :- बड़े बुजुर्गों का कहना है की रात को सोने से पहले या सोते समय खुद से और दूसरों को अच्छी बातें बोलने चाहिए । इससे आपस मे संबंध और आत्मविश्वास बढ़ता है , और हमारे आस पास सकारात्मक Energy बनी रहती , दिन भर की थकान और सभी चिंता को कम करने में मदद कर सकती है। इसीलिए हमारे द्वारा लिखी हुई Good Night Shayari को पढ़ना चाहिए और दूसरों को भेजना चाहिए |