75+ Reality motivational life Quotes in Hindi

June 26, 2024
Written By Urvashi

I am Urvashi, a passionate writer and quote enthusiast, currently working as a writer at a leading quote-based website. ✍️ With a deep love for words and their power to inspire,

Happy Life Shayari In Hindi : जीवन शब्द जितना सरल है उतना सरल इसका सफर है | सभी के जीवन में किसी न किसी प्रकार के लक्ष्य कहो ना अत्यंत आवश्यक होता है, किसी लक्ष्य को पाना या किसी लक्ष्य को पाने के लिए कार्य करना जीवन का ही सफर है |  हमारे जीवन में अनेकों प्रकार की उतार-चढ़ाव, हंसी-खुशी, सकारात्मक-नकारात्मक विचारे देखने को मिलते हैं एवं उन सभी परिस्थितियों को अपने जीवन में उतारते रहना चाहिए |

इसीलिए हमारे द्वारा जीवन से संबंधित संदेश एवं  संदेशों की कुछ तस्वीरें हमारे द्वारा बनाई गई है, जिससे कि आप इन संदेशो को पढ़कर अपने जीवन में एक लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें एवं आपके जीवन में सदैव सकारात्मक विचारों के साथ खुशियों का आगमन होते रहे और इन्ही विचारो को अपने प्रियजनों के साथ Share कर सके |

Heart Touching Life Quotes In Hindi

आप जो भी करना चाहते हैं, उसका एक लक्ष्य बनाईए और उसे पाने के लिए योजना बनाईए । उस बडे  लक्ष्य को पाने  के लिए  छोटे-छोटे कदम उठाकर बड़े लक्ष्यों तक ही पहुंचा जा सकता है । लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखो और सभी चुनौतियों  से सीखते जाओ ।

  • नए समुद्रों⛵ की खोज ,
    केवल वह कर सकता है |
    जिसमें अपने तट को ,
    छोड़ने का साहस हो ||
Happy Life Shayari
  • दूसरों के लिए दीप
    जलाने की आदत से
    आपके रास्ते और भी ज्यादा
    रोशन हो जाते हैं ।
  • अगर बदलना है ,
    अपने वक्त और हालात को। 
     तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।  
Happy Life Shayari In English
  • जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है, 
    वक्त और प्यार,
    वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…
  • इंसान की बड़ी अजीब फितरत है की 
    मरे हुए पर रोता है और 
    जीते हुए को रुलाता है। 
I Hate My Life Shayari
  • अपने हौसलों के बल पर,
    अपनी प्रतिभा दिखाइए…
    भले कोई मंच ना दें,
    अपना मंच खुद बनाइए…

Read More : Business Motivational Quotes in hindi

Life Quotes In Hindi

अपने छोटे-छोटे लक्ष्य को जिए और खुद को ये विश्वास दिलाओ की आप कर सकते हो इसके लिए आप खूब मेहनत करते जाओ । मेहनत करने से काभी पीछे मत हटो और अपने समय को व्यर्थ के चीजों मे मत गवाओ ।

  • इस दुनिया में महान प्रयास से 
    बहुमूल्य कुछ भी नहीं है।
  • “सुख में सलाह और… 
    दुख में सहारा देना”  
    मेरे मालिक ..
Importance Of Wife In Husband'S Life Quotes In Hindi
Sukh mein salaah aur
  • लाजमी था 
    इनसे इश्क होना, 
    एक तो हुस्न कयामत दूसरा इनके कानों का झुमका ..
  • जिन से मिलना
    संभव नहीं हुआ,
    उसके भी एक याद
    बनी रहती है जीवन में ..

Positive Inspirational Life Quote in hindi

  • ना किसी से ईर्ष्या रखो,
    ना किसी से कोई होड़ ..
    आपका अपना संघर्ष है,
    आपकी अपनी दौड़।
  • सूर्य और पिता की गर्मी को सहन करना सीखो,
    क्योंकि यह दोनों जब डूबते हैं,
    तब चारों ओर अंधेरा छा जाता है…
Lesson Heart Touching Life Quotes In Hindi
  • मत पूछो मेरी मंजिल कहां है,
    अभी तो सफर की ख्वाहीश कि है..
    ना रुकुंगा हौसला उम्र भर,
    खुद से वादा किया है…
Life Quotes Hindi
  •  सलाह से रास्ते 🛤️मिलते हैं |
    और सराहना से हिम्मत  ||
Life Quotes In Hindi 2 Line

Fact of Life Quote

जीवन में किसी अपने नजदीकी  का साथ छूटना सबसे बड़ा दुख होता है। और यही सत्य है, सभी को एक दूसरे का साथ छोड़ना पड़ता है । और यह हमें अंदर से तोड़ देता है और हमें समझ नहीं आता कि आगे कैसे बढ़ें। इस व्यक्त अपने आप को सांझन  जरूरी होता है । और खुद को भरोसा देना पड़ता है की जिंदगी का हर पल को जीना है । 

  • राह चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, 
    राह हमेशा पैर के नीचे ही होते हैं।
  • किसी को डर है, की ईश्वर देख रहा है..
    और किसी को भरोसा है, की ईश्वर देख रहा है।
Life Quotes In Hindi English
  • तारीफ दिन बनाती है,
    और
    ताने जिंदगी…
Life Shayari
  • जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है, 
    वक्त और प्यार,
    वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…

Meaningful Reality Life Quotes In Hindi

  • मरहम जैसे होते हैं लोग
    शब्द बोलते ही
    हर दर्द गायब हो जाते है।
Life Shayari In English Hindi
  • सफलता की फसल,
    यूं ही नहीं उगती |
    मेहनत के पसीने से
    प्रयास के बीज को सीचना  होता है || 
Life Shayari In Hindi Sad
  • हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
    किस्मत के आगे….
    हादसे से कुछ भी नहीं है
    हौसलों के आगे…..
Love Heart Touching Life Quotes In Hindi
  • यह राह ले जाएगी मंजिल तक,
    हौसला तो रख
    क्या सुना है कभी, 
    अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया हो.. 
Pain Sad Life Quotes In Hindi

Unique Quotes On Life In Hindi

  • इतना आसान नही है,
    अपने अंदाज में जिंदगी जीना । 
    अपनो को भी खटकने लगते है जब ,
    हम अपने लिए जीने लगते हैं।
Painful Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

Read More : Positive Quotes For Motivation

  • कोई  नामुमकिन सी बात को , मुमकिन करके दिखा |
    खुद पहचान लेगा जमाना, भीड़ में तू अलग चल कर दिखा ||
Positive Reality Life Quotes In Hindi
  • बेशक दिल पे बोझ न रखिये,
    जिंदगी एक खूबसूरत जंग है ।
    जारी रखिये….
Relationship Heart Touching Life Quotes In Hindi
  • याद रहेगा यह दौर हमको भी
    उम्र भर के लिए,
    कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए….
Sad Heart Touching Life Quotes In Hindi

Attitude Life Quotes

  • जो साथ रहकर भी, 
    किसी और का हो,
    वो दूर ही रहे तो अच्छा है।
Sad Life Quotes In Hindi
  • जिसके पास साहस है 
    और 
    जो मेहनत करता है। 
    उसके लिए कुछ भी असंभव नही है।
Sad Life Shayari
  • हौसला मत हार गिरकर, 
    ऐ मुसाफिर 🙃
    अगर दर्द यहां मिला है |
    तो दवा भी यही  मिलेगी ||
Sad Life Shayari In English Hindi
  • जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
    वह कभी भी अकेला नही रह सकता…
Sad Life Shayari In Hindi

Deep Truth Of Life Quotes In Hindi

इस जीवन में दुख भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और उस पल को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते है । कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आता है जब हम अकेलापन महसूस करते हैं। यही अकेलापन हमें अंदर से कमजोर कर सकता है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि अकेलापन भी एक समय तक ही रहता है। जीवन में कई बार हमें असफलताओं का सामना करना पड़ता है। ये असफलताएं हमारे आत्मविश्वास को हिला देती हैं और हम निराश महसूस करने लगते हैं।

  •  धर्म चाहे जो भी हो ,  अच्छे इंसान  बनिए ||
    क्योंकि इंसाफ हमारे,  कर्म का होगा धर्म का नहीं ||
School Life Shayari
  • अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना
    हमारी किस्मत है और 
    उन्हें संभाल के रखना
    हमारा हुनर है। 
Single Life Shayari
  •  पंछी ने जब -जब किया,  पंखों पर विश्वास |
    दूर- दूर तक हो गया,  उसका ही आकाश ||
  • इंसान कितना भी बड़ा बन जाये,
    पर इंसानियत उसको उससे भी बड़ा बना  देता है।
Truth Reality Life Quotes In Hindi

Deep Zindagi Quotes In Hindi

  •  जीवन में कष्टों को कम करने के लिए 
    प्रार्थना करने के बजाए, 
    यह सीखे की कष्टों को दूर करते हुए, 
    जीवन कैसे व्यतीत करें |
Two Line Life Quotes In Hindi
  • तू जानता है, 
    कितनी राते जागी हूँ… 
    सिर्फ तेरी आहट की उम्मीद में।
Zindagi Quotes Hindi
  • मुश्किल से राहों में 
    एक कदम अपना बढ़ाया है। 
    हिम्मत की है थोड़ी सी 
    और थोड़ा सा जुनून दिखाया है..
Zindagi Quotes In Hindi
  • मुश्किल हालातो में ही 
    कामयाबी का फूल खिलता है। 
    जैसे तपते कोयले में ही 
    कीमती हीरा मिलता है। 
Happy Life Shayari In Hindi

Happy Life Quotes In Hindi

  • मेहनत तो करनी होगी ,
    कठिन परिस्थिति समझनी होगी |
    आएगी मुश्किलें बहुत ,
    मगर हिम्मत तो रखनी ही होगी ||
Reality Life Quotes In Hindi
Mehanat to karanee hogee
  • वफादारी सीखनी हो किसी कुत्ते से सीखो,
    क्युकी उसका मालिक कोई भी बने , 
    हमेशा उसके साथ रहता है |
Reality Life Quotes In Hindi
  • जान बसी है आप मे,
    मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है।
Life Shayari In Hindi
  • जीवन के युद्ध में संयम ही हमारा अस्त्र है..
Life Quotes In Hindi
  •  हजारों उलझनें राहों में 
    और कोशिशें बेहिसाब। 
    इसी का नाम है जिंदगी, 
    बस चलते रहिए जनाब। 
Unique Quotes On Life In Hindi

Last Few Words for Motivational Life Quote : जीवन मे सदा खुश रहे और सदा सभी को खुश रखे । इससे आप सभी का जीवन के सभी समस्याओ का सामना कर सकते है । अपने जीवन मे लक्ष्य बनाओ , उस लक्ष्य को पाने के सदा अग्रसर रहो । योग औरअच्छे से हसी खुसी के साथ जीवन यापन करते रहो । यदि आप सभी को Life Quotes के जरिए ककुच थोड़ा बहुत भी सीखने मिलता है तो आप हमे comment कर सकते है । और अपने प्रियजनों के साथ Life Motivational Quotes को शेयर कर सकते है ।

Leave a Comment