Happy Life Shayari In Hindi : जीवन शब्द जितना सरल है उतना सरल इसका सफर है | सभी के जीवन में किसी न किसी प्रकार के लक्ष्य कहो ना अत्यंत आवश्यक होता है, किसी लक्ष्य को पाना या किसी लक्ष्य को पाने के लिए कार्य करना जीवन का ही सफर है | हमारे जीवन में अनेकों प्रकार की उतार-चढ़ाव, हंसी-खुशी, सकारात्मक-नकारात्मक विचारे देखने को मिलते हैं एवं उन सभी परिस्थितियों को अपने जीवन में उतारते रहना चाहिए |
इसीलिए हमारे द्वारा जीवन से संबंधित संदेश एवं संदेशों की कुछ तस्वीरें हमारे द्वारा बनाई गई है, जिससे कि आप इन संदेशो को पढ़कर अपने जीवन में एक लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें एवं आपके जीवन में सदैव सकारात्मक विचारों के साथ खुशियों का आगमन होते रहे और इन्ही विचारो को अपने प्रियजनों के साथ Share कर सके |
Heart Touching Life Quotes In Hindi
आप जो भी करना चाहते हैं, उसका एक लक्ष्य बनाईए और उसे पाने के लिए योजना बनाईए । उस बडे लक्ष्य को पाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाकर बड़े लक्ष्यों तक ही पहुंचा जा सकता है । लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखो और सभी चुनौतियों से सीखते जाओ ।
नए समुद्रों⛵ की खोज ,
केवल वह कर सकता है |
जिसमें अपने तट को ,
छोड़ने का साहस हो ||
Naye Samudron ki khoj
दूसरों के लिए दीप
जलाने की आदत से
आपके रास्ते और भी ज्यादा
रोशन हो जाते हैं ।
अगर बदलना है ,
अपने वक्त और हालात को।
तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।
जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है,
वक्त और प्यार,
वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…
अपने छोटे-छोटे लक्ष्य को जिए और खुद को ये विश्वास दिलाओ की आप कर सकते हो इसके लिए आप खूब मेहनत करते जाओ । मेहनत करने से काभी पीछे मत हटो और अपने समय को व्यर्थ के चीजों मे मत गवाओ ।
इस दुनिया में महान प्रयास से
बहुमूल्य कुछ भी नहीं है।
“सुख में सलाह और…
दुख में सहारा देना”
मेरे मालिक ..
Sukh mein salaah aur
लाजमी था
इनसे इश्क होना,
एक तो हुस्न कयामत दूसरा इनके कानों का झुमका ..
जिन से मिलना
संभव नहीं हुआ,
उसके भी एक याद
बनी रहती है जीवन में ..
Positive Inspirational Life Quote in hindi
ना किसी से ईर्ष्या रखो,
ना किसी से कोई होड़ ..
आपका अपना संघर्ष है,
आपकी अपनी दौड़।
सूर्य और पिता की गर्मी को सहन करना सीखो,
क्योंकि यह दोनों जब डूबते हैं,
तब चारों ओर अंधेरा छा जाता है…
मत पूछो मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर की ख्वाहीश कि है..
ना रुकुंगा हौसला उम्र भर,
खुद से वादा किया है…
सलाह से रास्ते 🛤️मिलते हैं |
और सराहना से हिम्मत ||
Salaah se raaste milate hain
Fact of Life Quote
जीवन में किसी अपने नजदीकी का साथ छूटना सबसे बड़ा दुख होता है। और यही सत्य है, सभी को एक दूसरे का साथ छोड़ना पड़ता है । और यह हमें अंदर से तोड़ देता है और हमें समझ नहीं आता कि आगे कैसे बढ़ें। इस व्यक्त अपने आप को सांझन जरूरी होता है । और खुद को भरोसा देना पड़ता है की जिंदगी का हर पल को जीना है ।
राह चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
राह हमेशा पैर के नीचे ही होते हैं।
किसी को डर है, की ईश्वर देख रहा है..
और किसी को भरोसा है, की ईश्वर देख रहा है।
तारीफ दिन बनाती है,
और
ताने जिंदगी…
Tareef din banate hai
जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है,
वक्त और प्यार,
वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…
खुद पहचान लेगा जमाना, भीड़ में तू अलग चल कर दिखा ||
Koi bhi namumkin se baat ko
बेशक दिल पे बोझ न रखिये,
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है ।
जारी रखिये….
याद रहेगा यह दौर हमको भी
उम्र भर के लिए,
कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए….
Yaad rahega ye daur hamako bhee umr bhar ke liye
Attitude Life Quotes
जो साथ रहकर भी,
किसी और का हो,
वो दूर ही रहे तो अच्छा है।
जिसके पास साहस है
और
जो मेहनत करता है।
उसके लिए कुछ भी असंभव नही है।
हौसला मत हार गिरकर,
ऐ मुसाफिर 🙃
अगर दर्द यहां मिला है |
तो दवा भी यही मिलेगी ||
Hausala mat haar girakar
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
वह कभी भी अकेला नही रह सकता…
Deep Truth Of Life Quotes In Hindi
इस जीवन में दुख भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और उस पल को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते है । कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आता है जब हम अकेलापन महसूस करते हैं। यही अकेलापन हमें अंदर से कमजोर कर सकता है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि अकेलापन भी एक समय तक ही रहता है। जीवन में कई बार हमें असफलताओं का सामना करना पड़ता है। ये असफलताएं हमारे आत्मविश्वास को हिला देती हैं और हम निराश महसूस करने लगते हैं।
धर्म चाहे जो भी हो , अच्छे इंसान बनिए ||
क्योंकि इंसाफ हमारे, कर्म का होगा धर्म का नहीं ||
Dharm chaahe jo bhee ho
अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना
हमारी किस्मत है और
उन्हें संभाल के रखना
हमारा हुनर है।
पंछी ने जब -जब किया, पंखों पर विश्वास |
दूर- दूर तक हो गया, उसका ही आकाश ||
इंसान कितना भी बड़ा बन जाये,
पर इंसानियत उसको उससे भी बड़ा बना देता है।
Deep Zindagi Quotes In Hindi
जीवन में कष्टों को कम करने के लिए
प्रार्थना करने के बजाए,
यह सीखे की कष्टों को दूर करते हुए,
जीवन कैसे व्यतीत करें |
तू जानता है,
कितनी राते जागी हूँ…
सिर्फ तेरी आहट की उम्मीद में।
मुश्किल से राहों में
एक कदम अपना बढ़ाया है।
हिम्मत की है थोड़ी सी
और थोड़ा सा जुनून दिखाया है..
मुश्किल हालातो में ही
कामयाबी का फूल खिलता है।
जैसे तपते कोयले में ही
कीमती हीरा मिलता है।
Happy Life Quotes In Hindi
मेहनत तो करनी होगी ,
कठिन परिस्थिति समझनी होगी |
आएगी मुश्किलें बहुत ,
मगर हिम्मत तो रखनी ही होगी ||
Mehanat to karanee hogee
वफादारी सीखनी हो किसी कुत्ते से सीखो,
क्युकी उसका मालिक कोई भी बने ,
हमेशा उसके साथ रहता है |
जान बसी है आप मे,
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है।
जीवन के युद्ध में संयम ही हमारा अस्त्र है..
हजारों उलझनें राहों में
और कोशिशें बेहिसाब।
इसी का नाम है जिंदगी,
बस चलते रहिए जनाब।
Last Few Words for Motivational Life Quote : जीवन मे सदा खुश रहे और सदा सभी को खुश रखे । इससे आप सभी का जीवन के सभी समस्याओ का सामना कर सकते है । अपने जीवन मे लक्ष्य बनाओ , उस लक्ष्य को पाने के सदा अग्रसर रहो । योग औरअच्छे से हसी खुसी के साथ जीवन यापन करते रहो । यदि आप सभी को Life Quotes के जरिए ककुच थोड़ा बहुत भी सीखने मिलता है तो आप हमे comment कर सकते है । और अपने प्रियजनों के साथ Life Motivational Quotes को शेयर कर सकते है ।
Welcome to all friends, Motivational, Respect, Positive Quotes, Famous Leaders' Thoughts and Festival Quotes are available for everyone on quotetag.in on this Quotes Portal.