Best Motivational Quotes in Hindi

January 26, 2025
Written By Urvashi

I am Urvashi, a passionate writer and quote enthusiast, currently working as a writer at a leading quote-based website. ✍️ With a deep love for words and their power to inspire,

Best Motivational Quotes in hindi:- प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनेकों प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है . पर जो व्यक्ति चुनौतियों का सामना नहीं कर पाता या उन चुनौतियों से दूर भागता है| वह कभी अपने जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकता है | यदि हमारे अंदर आत्मविश्वास से भरी उर्जा आ जाए,  तो हम उन चुनौतियों  से लड़कर हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं| 
हमें अपने जीवन में अनेकों प्रकार की चुनौतियों को जितनी के लिए मन में एक आत्मविश्वास एवं साहस की आवश्यकता होती है|  आत्मविश्वास को अपने अंदर उतारने के लिए महान लक्ष्य एवं महापुरुषों की उदाहरण एवं उनके विचारों को अपने अंदर उतारना अत्यंत आवश्यक है| इसीलिए हमने महापुरुषों की  विचारों को Quotes के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किए हैं|

इस ब्लॉग में जुनून मोटिवेशनल शायरी, Life Reality Motivational Quotes In Hindi ,प्रेरणादायक सुविचार, जैसे अनेको प्रकार Motivational Quotes प्रस्तुत की गई है , इसे पढ़े एवं इन  शब्दों को या इनके विचारो को अपने  जीवन में लाने का प्रयास करते रहना चाहिए |

Motivational Shayari

किसी को डर है, की ईश्वर देख रहा है..
और किसी को भरोसा है, की ईश्वर देख रहा है।

वक्त आपका है चाहे सोना बना लो
या फिर सोने में गुजर दो…
दुनिया आपकी उदाहरण से बदलेगी
राय से नहीं..

Study Motivation Shayari

जिद,जुनून और जज्बातों से भरा हु , 
मै अच्छा हु और अच्छा खासा बुरा है |

Motivational Shayari For Students In Hindi

 दुनिया🌍 कदम चूमेगी ,
तू खुद को उठा कर देख |
आसमा छोटा पड़ जाएगा ,
पंख फैला कर देख ||

Motivation Shayari

Read Also : Respect Our Self Quotes in Hindi

  • बस सामना करते जाओ,
    रास्ते बनते जाएंगे।।
Motivational Shayari In Hindi

जुनून मोटिवेशनल शायरी | Self Motivational Quotes In Hindi

  • अकड़
    इस शब्द में
    कोई मात्रा नहीं है, 😶लेकिन
    फिर भी
    अलग-अलग मात्रा में
    सबके पास है….
Study Shayari In Hindi
  • जिसके पास साहस है 
    और जो मेहनत करता है। 
    उसके लिए कुछ भी असंभव नही है।
Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
  • खुद को पढ़ो और छोड़ दो,
    हर रोज, जिंदगी का पन्ना मोड़ दो।
Student Motivational Shayari
  • झुकाने के कोशिश करने वालो ,
    जरा मेरे पीछे मुडके तो देखो |
    गिरा के उठाने वाला,
    अभी भी वही खड़ा मेरी राह देख रहा है ||
सायरी मोटिवेशन
  • यह फूल विरासत में नहीं मिले हैं..
    तुमने मेरा काटो भरा बिस्तर नहीं देखा है ||
Study Shayari
  • सफलता की कुंजी,
    उन्हीं को रास आती है..
    जो परिश्रम का पहाड़ा,
    पढ़ना जानते हैं…
Motivational Shayari For Students
  • स्वयं को सफलता से पूर्व 
    अपने दायित्व का ख्याल जरूर रखना चाहिए,
    क्युकी दायित्व ही 
    सफलता की सबसे बड़ी जिम्मेदारियां हैं। 
Study Motivational Shayari In Hindi

Student Motivational Quotes In Hindi

  • पूरी दुनिया जीत सकते है  हम,
    संस्कार से
     और
    जीता हुआ भी हार सकते है
    अपने अहंकार से…
जुनून मोटिवेशनल शायरी
  • खुद के ऊपर विश्वास रखो,
    फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि,
    घड़ी दूसरे की होगी
    और समय आपका होगा..
Motivational Hindi Shayari
  • धर्म की शिक्षा लोमड़ी से ली जाए,
    तो मुर्गा खाना भी पुण्य का काम माना जाएगा..
Best Motivational Shayari

Read Also : Respect Quote in Hindi

  • जिंदगी में समस्याएं न हो तो,
    जिंदगी का पूरा अनुभव मिल पाना नामुमकिन है।
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
  • नए समुद्रों⛵ की खोज ,
    केवल वह कर सकता है |
    जिसमें अपने तट को ,
    छोड़ने का साहस हो ||
Hindi Motivational Shayari
  • इमारत की मंजिलें हौसले आजमाती है,
    पर्दे आंखों से हटाती हैं। 
    कभी हिम्मत ना हारना, 
    ठोकर ही अवसर चलना सिखाती है। 

Struggle Motivational Quotes In Hindi

  • इस दुनिया में महान प्रयास से 
    बहुमूल्य कुछ भी नहीं है।
  • हौसले बुलंद कर रास्तों 🛣️पर चल दे,
    तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा |
    बढ़कर अकेला तू  पहल कर,
    देखकर तुझको काफिला बन जाएगा ||
पढ़ाई मोटिवेशनल शायरी
  • तैरते रहने से ही समुंदर पार होता है,
    कोशिशों के दम पर ही हौसला तैयार होता है।
  • सफलता की कोई
    संजीवनी नहीं है
    यह तो सिर्फ मेहनत का
    फल होता है…
Motivational Quotes In Hindi For Students Shayari
  • वक्त जो गुजर गया
    वो फिर ना आएगा..
    कोई सोचता रह जाएगा
    कोई कर दिखाएगा ..
  • अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो,
    और तब तक मत रुको.
    जब तक आप इसे
    हासिल ना कर लो..
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

Motivational Thoughts In Hindi

  •  पंछी ने जब -जब किया,  पंखों पर विश्वास |
    दूर- दूर तक हो गया,  उसका ही आकाश ||
  • ना किसी से ईर्ष्या रखो,
    ना किसी से कोई होड़ ..
    आपका अपना संघर्ष है,
    आपकी अपनी दौड़।
  • कर्म करते रहिए भाग्य
    आपके पीछे ही बैठा है..
  • हार कर बैठ गया तो क्या प्राप्त कर पाएगा.
    उठ चल हिम्मत से ही मंजिल तक पहुंच पाएगा..
Motivational Shayari Hindi
  • हिम्मत बढ़ानी है तो, 
    चुनौतियों को स्वीकार करो। 
    सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी ,
    बस प्रयास करो। 
Student Motivational Shayari In Hindi
  • विश्वास को दृढ़ बना,
    संकल्प को कृत बना.
    एक कोशिश और कर,
    बैठना तू न हार कर। 

Read More :- Respect everyone Quotes in Hindi

  • ज्ञान भी उन्हीं के पास होता है.
    जो बांटना जानते है..
Shayari Study In Hindi

Motivational Quotes In Hindi For Success

सभी छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है , उसके लिए खूब मेहनत करते है । परंतु अनेकों प्रयास करने के बाद भी उनको सफलता नहीं मिल पाती है । आपका भविष्य आपकी मेहनत और संकल्प पर निर्भर करता है, कभी भी अपनी  क्षमताओं पर संदेह नहीं करना चाहिए , क्योंकि आप सभी मे  अनंत संभावनाएं हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ सिर्फ आपको मजबूत बनाने के लिए होती हैं। 

हमेशा याद रखें, सफलता उन्हीं को मिलती है जो सभी परेशानियों के  लिए तैयार रहते हैं और उंससे  कभी पीछे नहीं हटते। अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहें और हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखें। अपने सपनों को पूरा करने का जुनून हमेशा बनाए रखें और अपने अंदर की शक्ति को पहचानें।

  • जो निरंतर करते रहते हैं प्रयास,
    जो छोड़ते नहीं जितने की आस..
    एक दिन अवश्य ही जीत,
    स्वयं दौड़ कर चली आती है उनके पास..
Motivational Shayari In Hindi For Student
  • याद रहेगा यह दौर हमको भी
    उम्र भर के लिए,
    कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए….
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 Line
  • फर्क समझिये आप महंगे हैं, 
    और हम कीमती |
  • तारीफ दिन बनाती है,
    और
    ताने जिंदगी…
Study Motivational Shayari
  • कभी हार न मानने का जज्बा ही 
    एक दिन जीतने की जज्बा बन जाती है। 
  • दुनिया देखे ऊंचाई आपकी,
    काम इतने महान करो ..
    आकाश छोटा पड़ जाए,
    इतनी ऊंची उड़ान भरो..

Motivational Shayari In Hindi

Good Morning ! हर सुबह आपके लिए एक नया अवसर लेकर आती है। यह एक नई शुरुआत है, एक नया मौका अपने सपनों को साकार करने का। सुबह का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सुबह ही आप अपने काम काज का Time table बनाते हो। 

सुबह जल्दी उठकर अपने लिए, अपनी सेहत और अपने लक्ष्यों के लिए समर्पित करें। ताजगी भरी सुबह में व्यायाम, योग या ध्यान करना चहाइए , जिससे आपके मन और शरीर दोनों को ऊर्जा मिलेगी।

  • हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
    किस्मत के आगे….
    हादसे से कुछ भी नहीं है
    हौसलों के आगे…..
Motivational Shayari In Hindi For Students
  • कोई शिकायत नही है,
    जिंदगी तुमसे
    तू गुमनाम कर या परेशान कर ,
    हम भी हारने वाले कहाँ,
    मैं अपना काम करू तू अपना काम कर।
Inspirational Shayari
  • बेशक हंसना अच्छी बात है.
    पर 
    दूसरों पर नहीं…
Hindi Shayari Motivational
  • डर लगता है फासला देखकर
    पर बढ़ते जाओ रास्ता देखकर
    खुद ही नजदीक आ जाती है
    मंजिलें हौसला देखकर..
Motivational Shayari Study In Hindi

Read Also : Kabir Das Books in Hindi

  • सजिसो में वो दम कहा,
    जो हमारे कोशिशो को👍 डूबा दे |
Motivational Shayari For Study

बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार

आपका स्वास्थ्य और फिटनेस आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है। जिम में हर दिन मेहनत करने से न सिर्फ आपका शरीर मजबूत होता है, बल्कि आपकी मानसिक शक्ति भी बढ़ती रहती  है । हर रोज पसीना जो आप बहाते हैं, आपको आपके Engey बनती रहती है ।  नियमित व्यायाम और सही खानपान आपके जीवन में अनुशासन और ऊर्जा लाते हैं। आपकी सभी  मेहनत का फल जरूर मिलता है , अपने आप पर विश्वास रखें, निरंतर प्रयास करते रहें और अपने फिटनेस के सभी सफर का आनंद लें। सपने देखें, मेहनत करें और अपने शरीर को उस रूप में ढालें जैसा आपने हमेशा चाहा है। सफलता आपके कदम चूमेगी।

  •  हजारों उलझनें राहों में 
    और कोशिशें बेहिसाब। 
    इसी का नाम है जिंदगी, 
    बस चलते रहिए जनाब। 
Motivational Quotes In Hindi Shayari
  • मनुष्य को हमेशा काम के लिए, 
    समय नही ढूंढना चाहिए …
    क्युकी जो आज है,
    वही सबसे अच्छा मौका है…
Emotional Motivational Shayari
  • जो निरंतर करते रहे हैं प्रयास ,
    जो छोड़ते नहीं जितने कि आश।  
    एक दिन अवश्य ही जीत , 
    स्वयं दौड़ कर चली आती है उनके पास। 
Best Motivational Shayari For Students In Hindi
  • कोशिश हमेशा जारी रखो, 
    किस्मत रूठे पर हिम्मत ना टूटे। 
    मजबूत इतना इरादा रखो. 
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

Read Also :- Memories Last Forever Quotes in Hindi

  • “ सपनों को पाने के लिए
    समझदार नहीं पागल😇 
    बनना पड़ता है”
Shayari Motivational
  • मुश्किल हालातो में ही 
    कामयाबी का फूल खिलता है। 
    जैसे तपते कोयले में ही 
    कीमती हीरा मिलता है। 
मोटिवेशनल शायरी
  • छोटी सोच संदेह को जन्म देती है,
    और बड़ी सोच  समाधान को।
गुलजार शायरी Motivational

मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

  • अपने लक्ष्य को पाने के लिये
    निरंतर आगे बढ़ते रहिये क्योंकि
    सफलता उन्ही के लिये आसान है 
    जो प्रयत्न करना नही छोड़ते ।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
  • वक्त जो गुजर गया. 
    वह फिर ना आएगा। 
    कोई सोचता रह जाएगा। 
    कोई कर दिखाएगा।  
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
  • यह राह ले जाएगी मंजिल तक,
    हौसला तो रख
    क्या सुना है कभी, 
    अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया हो.. 
शिक्षा मोटिवेशनल शायरी
  • मुश्किलों के दौर में भी,
    हौसलों से चल पड़ो |
    हार के अंधकार में भी, 
    दीप बनकर जल पड़ो ||
मोटिवेशनल शायरी हिंदी

Read More :- Good morning images hindi Shayari

  • अगर बदलना है ,
    अपने वक्त और हालात को। 
     तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।  
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
  • डर लगता है फासला देखकर, 
    पर बढ़ते जाओ रास्ता देखकर।
    खुद ही नजदीक आ जाती है,
    मंजिलें हौसला देखकर। 
Life Motivational Shayari
  • अपने लक्ष्य पर इतनी मुश्किलों
    के बाद भी अड़े हो तुम,
    शायद  मंजिल के  बहुत  करीब खड़े हो तुम ||
संघर्ष हौसला पर शायरी

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

  • प्रयास छोटा ही सही, 
    लेकिन
    लगातार होना चाहिए। 
Motivational Suvichar
  • इतना आसान नही है,
    अपने अंदाज में जिंदगी जीना । 
    अपनो को भी खटकने लगते है जब ,
    हम अपने लिए जीने लगते हैं।
मोटिवेशन अच्छी बातें
  • प्रत्येक समस्या का समाधान होता है |
    उसी प्रकार प्रत्येक प्रश्न का उत्तर होता है||
Motivational Shayri
  • मेहनत तो करनी होगी ,
    कठिन परिस्थिति समझनी होगी |
    आएगी मुश्किलें बहुत ,
    मगर हिम्मत तो रखनी ही होगी ||
जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
  • एक ही लक्ष्य है मेरा, 
    एक ही उड़ान। 
    पूरी करूँगा कोशिश, 
    जब तक है जान। 
Motivational Love Shayari
  • सरलता से सफलता मिले |
    तो समझ जाना चाहिए कि उसके पीछे कितने वर्षों की तपस्या लगी है
Shayari In Hindi Motivational

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

  • मन अगर अशांत हो,तो मनुष्य को ध्यान लगाना चाहिए |
    ताकि मन को शांत करके ही सवालों के जवाब मिलते हैं |
Success Motivational Shayari
  • सफलता की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान है|
    मन को शांत करके ही ज्ञान की प्राप्ति होती है||
सायरी मोटिवेशन Attitude
  • बेशक दिल पे बोझ न रखिये,
    जिंदगी एक खूबसूरत जंग है ।
    जारी रखिये….
Motivational Quotes In Hindi For Students
  • वक्त और किस्मत बदलते देर नही लगती,
    इसी लिए  समय रहते दोनों की इज्जत करना सिख लो |
मोटिवेट इन हिंदी शायरी
  • कुछ तो बनाएगी ये जिंदगी,
    बड़े इम्तेहान जो ले रही हो.. 
स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल शायरी

जीवन सकारात्मक विचार

  • उम्र कितनी भी लंबी हो,
    जिंदगी रोज कोई ना कोई,
    सबक जरुर सिखाती है।
Shayari Motivation Hindi
  • सफल होगा अवश्य,  हौसलों की आग जगा ले |
    लगन और मेहनत को,  अपनी आदत बना ले ||
साहस और संघर्ष शायरी
  • जिंदगी जब रुलाने😢 लगे तो |
    हमे अच्छे पलो को याद करके 
    खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए |
गर्ल्स मोटिवेशनल कोट्स Hindi
  • हौसला मत हार गिरकर, 
    ऐ मुसाफिर 🙃
    अगर दर्द यहां मिला है |
    तो दवा भी यही  मिलेगी ||
100 सकारात्मक विचार
  • विपत्ति से बढ़कर आज
    तक अनुभव सिखाने |
    वाला विद्यालय 🏫कहीं नहीं मिला ||
Shayari For Students In Hindi

Success Motivational Shayari : लोग सही कहते हैं, किसी की हार और जीत में सिर्फ लकीर का ही फर्क होता है| अपने सपनों को अपनी खुद की ताकत बनाओ ,और अपने संघर्षों को अपनी प्रेरणा बनाते चलो । आत्मविश्वास से खुद का हर कदम सफलताओ की ओर लेते चले जाओ और अपनी विफलताओ से सीखते जाओ । रास्ता कठिन हो सकता है, परंतु उस पर चलना तुम्हारी साहस, संघर्ष और आत्म-विश्वास में ही निहित है। आत्म सम्मान से संबंधित जितनी भी आप सुविचार पढे  हैं,  यदि उनमें से कोई भी Motivational Quotes in Hindi सुविचार आपको पसंद आया हो तो अपने सभी मित्रों एवं परिवार जनों के साथ विचारों का शेयर कर सकते हैं|  

Leave a Comment