
55+ Best Respect Quotes in Hindi |आत्म सम्मान पर शायरी
June 10, 2024
Self Respect का मतलब केवल खुद को ऊंचा समझना नहीं, बल्कि दूसरों के प्रति भी आदर और सम्मान का भाव रखना होता है। जब हम अपने स्वाभिमान को महत्व देते हैं, तो हम दूसरों के स्वाभिमान का भी आदर करते हैं । यह हमें याद दिलाता है, कि हम अपनी खुशियों के निर्माता हैं और हमें किसी भी स्थिति में अपने आत्म-सम्मान को बनाए रखना चाहिए।