Respect Quotes in Hindi – रिस्पेक्ट शब्द सुनते ही हमारे मन में सभी के लिए सम्मान की भावना आ जाती है | और सभी का Respect करना चाहिए , क्युकी Respect देने से खुद के लिए Respect मिलती है | हमारे ओर से आप सभी के लिए महिलायों के लिए सम्मान वाले कोट्स, बड़े बुजुर्गो के लिए कोट्स , एवं सभी के सम्मान वाले कोट्स के साथ Self Respect Quotes भी बनाये गये है | यदि आप सभी को Respect Quotes अच्छे लगते है, तो आप सभी के साथ शेयर कर सकते है |
Self Respect Shayari
स्वयं के सम्मान करने से ही आप अपने सपनों कि उडान भर सकते है ।
हमारी आत्मसम्मान ही हमारी सबसे बड़ी पहचान होती है…
जो इन्सान खुद के सम्मान के लिए लड़ता है , वो कभी दुसरो पर बोझ नही बनता है …
जब आप आत्मसम्मान के साथ चलते हैं, तो दुनिया आपकी तरफ देख कर ही आती है।
आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं, क्योंकि यह आपके जीवन का मूलभुत आधार होता है।
अगर किसी की खुशी के लिए आपको झुकना पड़े तो बेशक जब जाना,
क्योंकि कोई भी मां अपने बच्चों को लेकर जाती |
सफलता कि रस्ते में निकता जो राही ,
एक दिन वह थक जाता है ,
पर भरोसा करे आत्म विश्वास पर,
तो वह चाँद तक भी रुक नही सकता |
दरिया भी पर लग जाएगी , एक दिन खुद पर विश्वास कर के तो देखो|
बड़ों का आशीर्वाद शायरी
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे जीवन को सही दिशा में मार्गदर्शन करने मे सहायता मिलती रहती है।उनकी दुआएं और आशीर्वाद हमें हर कठिनाई में सफल होने की ताकत देती रहती हैं। उनके अनुभव एवं ज्ञान हमें सही और गलत का फर्क समझने में मदद करते हैं।
बुजुर्गों की सेवा और सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। उनके द्वारा सिखाए गए जीवन के मूल्यों का अनुसरण करके हम अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं। उनकी उपस्थिति हमारे परिवार और समाज में संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहती है। उनके आशीर्वाद से न केवल हमारी व्यक्तिगत उन्नति होती है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होते रहता है।
बड़े बुजुर्गों की आदर करना हमारे संस्कृति का हिस्सा है।”
बड़ों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है,
क्योंकि वे हमारे जीवन के लिए अनमोल रत्न के सामान होते हैं।
बड़ों के साथ बातचीत करना सिखो,
क्योंकि उनके पास अनगिनत कहानियाँ और ज्ञान होता है।
खुद का Self Respect हर किसी चीज से बड़ा होना चाहिए,
क्योंकि आत्मसम्मान ही आपकी पहचान होती है।
दुनिया में सबसे बड़ा सबक यह है कि
दूसरों से उम्मीद करना अच्छा है,
लेकिन खुद से ज्यादा अच्छा नहीं।
Self-Respect Quotes in hindi
Self Respect , सभी के व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो हमें अपनी खुद की पहचान और आत्म-सम्मान का एहसास कराता है। यह हमें अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक बनाता है और किसी भी प्रकार के अपमानजनक व्यवहार को सहन न करने की शक्ति देता है। आत्मसम्मान का होना हमें जीवन में सच्चे सुख का अनुभव कराते रहता है। जब हम खुद को इज़्ज़त देते हैं, तो हम अपने अनेकों लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए Motivate होते हैं और कठिनाइयों से लड़ने का साहस प्राप्त करते हैं।
स्वाभिमान हमें सही और गलत का फर्क समझने में मदद करता है और हमें अपने सिद्धांतों पर टिके रहने की प्रेरणा देता है। यह हमें अपनी गलतियों से सीखने और खुद को बेहतर बनाने की राह दिखाता है।
Self Respect का मतलब केवल खुद को ऊंचा समझना नहीं, बल्कि दूसरों के प्रति भी आदर और सम्मान का भाव रखना होता है। जब हम अपने स्वाभिमान को महत्व देते हैं, तो हम दूसरों के स्वाभिमान का भी आदर करते हैं । यह हमें याद दिलाता है, कि हम अपनी खुशियों के निर्माता हैं और हमें किसी भी स्थिति में अपने आत्म-सम्मान को बनाए रखना चाहिए।
बुजुर्ग कहते हैं, किसी का सम्मान करें ना करें परंतु अपने मां-बाप एवं अपने गुरु का सम्मान सदैव करना चाहिए । हमारे मां-बाप हमें सांसारिक शिक्षा देते हैं तो देते है । परंतु गुरु हमें ज्ञान देते हैं, वह ज्ञान जो सबसे अमूल्य होता है जिसकी कोई कीमत ही नहीं होती है । शिक्षा एक सामान्य व्यक्ति को जमीन से आसमान तक की ऊंचाई नापने की ताकत देता है । गुरु ही एक अज्ञान रूपी बालक को ज्ञान रूपी आकार देते हैं ।
आत्म सम्मान की खोज में जाना ही,
खुद को पहचानना होता है ।
सम्मान वो अंदरूनी शक्ति है
जो हर समस्या का समाधान देती है।”
इस जिन्दगी में जीने का अच्छा और आसान तरीका है
खुद का आत्मसम्मान
क्योंकि आपको दुनिया की फिकर नहीं होती।
दुनिया सभी कि कद्र करती है ,
चाहे पैसा हो, या इन्सान
पर किसी का सम्मान गिर जाये तो
दुनिया भी लात मरती है |
आत्मसम्मान और प्यार के बिना
हमारा जीवन अधूरा होता है।
जब हम किसी के आत्मसम्मान से बात करते हैं,
तो हम अपने दरियादिली का सबूत देते हैं।
नारी सम्मान शायरी
प्रत्येक महिलाओं के प्रति सम्मान का मतलब है, उनकी स्वतंत्रता, निर्णय लेने की क्षमता और उनके Self Respect का सम्मान करना। समाज में महिलाओं को उनके किसी भी अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें एक समान अवसर और सदा सम्मान मिलना चाहिए।
हर महिला को अपने जीवन के हर क्षेत्र में एक समान अधिकार मिलना चाहिए, चाहे वह शिक्षा हो, नौकरी हो, या किसी अन्य क्षेत्र में उनकी भागीदारी होना चाहिए। महिलाओं का सम्मान केवल शब्दों में नहीं, बल्कि हमारे व्यवहार और आचरण में भी झलकना चाहिए। हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए, उनकी आवाज़ सुननी चाहिए और उनके सपनों को उड़ान देने में हमे सदा मदद करनी चाहिए। महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता की भावना ही एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है।
आत्मसम्मान के बिना,
सब कुछ अधूरा होता है।
खुद पर घमंड दिखोगे तो
ऊपर उठ नही पाओगे |
और खुद पर विश्वास करोगे तो,
कोई गिरा नही पायेगा |
सम्मान और प्यार करने से
हमारे रिश्ते गहरे और मजबूत होते हैं।
गलत काम करने से पहले सोच लिया करो…
आपको इज्जत प्यारी है ,
कि आपका फैसला ??
आत्म विश्वास वो ताकत है
जिससे आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं,
चाहे दुनिया आपके खिलाफ हो जाये।
दूसरों की आत्मविश्वास से सीखना चाहिए..
एक दिन दुनिया आपके साथ होगी
आत्म विश्वास के साथ आप अपनी
असीमित सीमाओं को पार कर सकते हैं
और नई ऊँचाइयों को छू सकते हैं।
आदर सम्मान शायरी
किसी की इज्जत को मिट्टी में मत मिलाया करो ,
क्योंकि सभी की इज्जत की कीमत होती है..
अपने प्यार को समझाने के लिए
सम्मान की आवश्यकता होती है ।
और सम्मान को बनाए रखने के लिए
प्यार की आवश्यकता होती है।
प्यार और सम्मान का खेल एक हटकर जोड़ा होता है,
जो हमारे रिश्तों को खास बनाता है.”
सम्मान वो बात है
जो सभी को दिखाती है ।
कि हम खुद को कितना Important देते है ।
शहर में रुतबा बनाना है
तो गांव से सीखो..
गली में रोज बनाना है
तो घर से सीखो
और घर में खुद का रुतबा बनाना है
तो अपने आप से सीखो क्या हुआ
अपनी इज्जत को कभी मत गवाना,
चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो..
Give Respect Take Respect Quotes
किसी की Respect करने से पहले खुद की Respect करना सीख लो..
दुनिया में आत्म सम्मान के हकदार बन जाओगे..
किसी को सम्मान देने से पहले
खुद की आत्मसम्मान को पहचानना सीखो |
आपको अगर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना है
तो आपकी मदद सिर्फ
आपका आत्म सम्मान और दृढ़ विश्वास
ही कर सकती है
दुनिया को समझने से अच्छा है
खुद को समझो
बाकि सब अपने आप ही
समझ में आ जाएगी..
सम्मान और विश्वास से ही
आप अपनी असली महत्व को पहचान सकते हैं,
और दुनिया भी आपकी इज्जत करती है।
“सभी को आत्म विश्वास की आवश्यकता होती है,
क्योंकि यह आपको कमजोरियों से दूर रखता है और
आपको मजबूती प्रदान करता है।”
Final Words for Best Respect Shayari :– सभी को प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, Self Repsect वाले शायरी पसंद आया है , आप सभी के साथ Share कर सकते है |
Welcome to all friends, Motivational, Respect, Positive Quotes, Famous Leaders' Thoughts and Festival Quotes are available for everyone on quotetag.in on this Quotes Portal.