Best 81+ Broken Heart Quotes in Hindi | दिल टूटने वाले शायरी

February 7, 2025
Written By Urvashi

I am Urvashi, a passionate writer and quote enthusiast, currently working as a writer at a leading quote-based website. ✍️ With a deep love for words and their power to inspire,

Sad Life Quotes Hindi : आप सभी का फिर से Quotes की दुनिया मे स्वागत है । आप सभी ने कभी न कभी किसी से दिल तो लगाया ही होगा , और दिल लगा के तोड़ भी होगा या किसी ने तोड़ दिया होगा । जब दिल टूट जाता है , तो ऐसा लगता है जैसे की पहले बारी मेरे साथ ही हुआ हो , पर ऐसा नहीं है  सभी के साथ ऐसा ही होता है । 

दिल लगाना सबकी बात नहीं है , और दिल लगने के बाद उसे निभाना भी पड़ता है । और अधिकतर तर लड़के दिल टूटने के बाद शायर बन जाते है । कुछ लोग दिल टूटने पर खुद ही टूट जाते है और इस दुख से बाहर ही नहीं निकलते है । जिससे लोग अलत कदमों की और बढ़ जाते है , जो की खुद के भविष्य के लिए अछि बात नहीं है । 

सभी का दिल एक जैसा नहीं होता है, जब किसी का दिल टूट जाता है ।  तो उसे मात्र सहानुभूतिमिलना की जरूरी होती है, जिससे की वह उससे उभर जात है । कभी-कभी दिल टूटना हमें बहुत दुख को बेहतर समझ में और भविष्य का मतलब को समझने का अवसर देता है । ऐसे ही अनेकों प्रकार के Sad Shayari For Boys, Broken Heart Touching Shayari , Romantic Love Quotes In Hindi, Sad Sms In Hindi आप सभी के लिए लाए । इन सभी को पढ़ कर आपको अच्छा लगेगा । 

  • वक्त जो गुजर गया, वो फिर ना आएगा..
    कोई सोचता रह जाएगा, कोई कर दिखाएगा ..
Sed Sms Hindi, Hurt Broken Shayri

Read More : आत्म सम्मान पर शायरी

  • तड़पना क्या होता है, ये उस इंसान से पूछो..
    जिसके पास नंबर भी है, पर वो बात नही कर सकता।
Sad Sms In Hindi, Shayri Dil Se
  • कितना डरावना होता है,
    ना “ है” का “था” हो जाना है..
Heart Broken Shayri, Heart Shayri
  • अकेले चलना सीखे 
    क्योकि
    सहारा, प्यार और यार कितना भी सच्चा हो ..
    एक ना एक दिन अपना रंग दिखा ही देता है |
Heart Broken Shayri In Hindi, Heart Broken Images In Hindi

Sad Shayari For Boys

  • याद रहेगा ये दौर भी, 
    उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं। 
  • जिंदगी में एक शख्स के लिए..
    आग लगती है पानी में और मौत हुई जवानी में,
    इश्क तो तुमने खूब किया 
    पर प्यार नहीं था कहानी में ..
  • बुरे हालात जब घेर लेते हैं |
    तो याद रखना दोस्तों
    अपने लोग भी नजरें फेर लेते हैं ।
  • छुपाते है लोग,
    मोहब्बत को बदनाम समझ  इस तरह
    वो इश्क़ ही क्या
    जो पैरों में घुंघरू बांध कर नाच न सके मीरा की तरह।
Broken Heart Shayri, Friendship Sad Shayari In Hindi
  • याद रहेगा यह दौर हमको भी
    उम्र भर के लिए,
    कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए….
Heart Break Shayari In Hindi, Broken Heart Quotes

Heart Break Shayari In Hindi

उम्मीद पर दुनिया कायम है , ऐसा कहा जाता है पर दिल का दर्द का कोई इलाज नहीं होता है । आपका हमारे द्वारा अनेकों प्रकार के Quotes लिखे आपको पढ़ने मे और खुद को सम्हालने मे अच्छा लगेगा । 

  • लिबास कितना भी कीमती💰 हो,
    घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |
Heartbreak Shayri, Dard Bhari Shayari

Read More : Positive Thoughts About Life

  • जिसे खास समझो वही सबसे
    ज्यादा दुख देता है। 
  • न हम रहे, 
    न तुम हो रहे। 
    न वो रातें रही, 
    न जज्बात रहे ।
  •  जो आपके पास है 😔वह,
    व्यस्त नहीं हो सकते…..
    और
    जो व्यस्त है वह,
    आपके नहीं हो सकते…
Dard Shayari,Got Hurt Meaning In Hindi

Heart Broken Status In Hindi

टूटे दिल के साथ जीना आसान नहीं होता। हर एक याद कील की तरह चुभती हुई । हर पल  में बस उसी की कमी महसूस होती है। किसी अपने के बिना जीना एक कठिन परीक्षा जैसा होता है, जहां हर दिन एक नई चुनौती होती है। और हर पल को धीरज से सम्हालना पड़ता है ।

  • इस दिल का क्या होगा तेरे बैगर ,
    जरा सोच ले। 
    दुनिया को जलाने वाला ही था ,
    बस तेरी यादो ने रोक लिया। 
Broken Shayri, Shero Shayari
  • जो साथ रहकर भी, 
    किसी और का हो,
    वो दूर ही रहे तो अच्छा है।
Heart Broken Story In Hindi

Read More : Memories Quotes In Hindi

  • बिखरा हुआ दिल , कमजोरी की निशानी नहीं है,
    बल्कि किसी से प्यार करने की ताकत का सबूत भी है।
  • हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
    किस्मत के आगे….
    हादसे से कुछ भी नहीं है
    हौसलों के आगे…..
Sad Love Lines In Hindi

Sad Heart Broken Shayri

दिल के दर्द को बयां करना आसान नहीं होता है। इस बिखरे हुए दिल को संभालना बहुत मुश्किल है, जिसमे खुद को तकलीफ होती है । लेकिन, शायद इस दर्द ने मुझे और भी मजबूत बना दिया है। आपसे दूर रहना कितना मुश्किल है, ये सिर्फ मेरा दिल ही जानता है।

  • फट जाता है , आसमान भी
    दिल क्या चीज है ।
  • दिल से ज्यादा ,दिमाक की सुनता । 
    तो आज दिलजले  न बनता ।
  • कहानी शुरू, हुयी ही नहीं है ।
    और आप खत्म करने की बात कह रहे हो ।
  • अपने दर्द के साथ, खुद से जूझ रहे हैं,
    बेवफाई की रात सबसे अलग होती है ।

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

जब किसी का दिल टूटता है, तो दुनिया का हर रंग फीका सा लगने लगता है। उसके बिना हर खुशीअधूरी सी लगती है और उसकी कमी हमेशा महसूस होती रहती है। उसकी यादों में खोए  रहते हैं । आपके बिना समय रुक सा गया है और हर पल एक अजीब सी उदासी में डूबा हुआ है। आपकी मुस्कान, आपकी बातें, सब कुछ याद आ रहा है और उन पलों की कमी बहुत खल रही है। 

  • जब दिल टूट जाए,
    जीवन के सारे सपने छिन जाएं,
    तब बातों मे छुपी दर्द भरी कहानी होती है ।
  • जीने की ख्वाहिश में जलते रहे हम,
    पर दिल के दर्द को छुपाते रहे हम। 
    अब जब तक न मिले वो प्यार की राहत,
    ऐसे ही तड़पते रहे हम ।
  • धड़कनों की बेताबी,
    अब भी बरकरार है । 
    पर दिल की गहराईयों में,
    अब भी किसी की तलाश है ।
  • तूने तोड़ दिया दिल,
    मेरी जिंदगी की ये कहानी,
    अब बस खुशियों की तलाश में,
    ढूंढता हूँ मैं अपनी ज़िन्दगी की कहानी।

Read More : Good Night My Love Shayari In Hindi

Sad Quotation In Hindi

एक मौका और मिल सके हमें, काश, हम फिर से साथ हो सकें यही सोचते रहते है दिन भर। आपकी वापसी मेरी दुनिया को फिर से रंगीन बना सकती है, क्या आपको पता है ।दिल का दर्द भले ही समय के साथ कम हो जाए, लेकिन उसकी यादें हमेशा दिल में बस जाती हैं। यह हमें सिखाता है कि प्यार और दर्द दोनों ही जीवन का हिस्सा हैं, और हमें इन्हें स्वीकार कर आगे बढ़ना होता है।

  • दर्द की बारिश में भिगोकर,
    अकेलापन का साथ चलता हूँ।
    ख्वाबों की दुनिया में खोकर,
    तेरी यादों में बहलता हूँ।
  • अपने दर्द के साथ।
    सबसे अलग होती है रात।
    खुद से जूझते हैं,
    कोई न समझे ये बात।
  • दर्दे दिल को छुपा के रोते हैं,
    दर्दे दिन को भुला के सोते हैं,
    जिंदगी की राहों में चलते चलते,
    दर्द के साये में ही जी लेते हैं।
  • ढूंढती है रूह, अपनी राह को,
    छुपाये जा रही है आंसुओं को,
    दर्दे दिनो की तन्हाई में,
    कही से भी ढूंढ लेते है तेरी यादों को ।

Heart Touching Shayari

  • त्तेरी यादों गहराइयों में खो जाते हैं,
    उन दिनो की लंबी बातों मे । 
    फूलो की महक फैल रही है,
    चुभते हुए उन काँटों मे ।
  • लड़ना , मनाना और बाते करना 
    सब छोड़ रहा हु, 
    मेरा अंदाज कुछ बदल रहा है ।
  • अपनी नब्ज काटकर खुश हु,
    तकलीफों को लेकर खुश हु । 
    अब अरमान नहीं है उड़ने का ,
    दर्द को दिल मे छुपा कर भी खुश हु ।
  • जिद की बात मत करना ,
    कसमें हमने भी खायी थी ।
  • खुदा को
    कितनी बार गुजारिश करे ,
    तुझे दिन मे कितनी बार याद करे ।
  • इम्तेहान तो मैंने कितने दिए ,
    बस तेरी ही नजर मे कामयाब नहीं हुए ।

Read More : Famous Kabir Das Dohe

Dard Shayri In Hindi

  • हर पल दिल को 
    समझाने की कोशिश मत किया करो ,
    क्या पता वो कुछ और बोलना चाहता हो ।
  • क्यू अनजान बनते हो ,
    क्यू नजरे छुपाते हो,
    क्या किसी ने कुछ बोल दिया ,
    क्यू इतना इम्तेहान लेते हो । 
  • कितने जीते है , जंग हमने 
    तुम्हें मालूम है । 
    हर व्यक्त हारे है , क्या तुम्हें मालूम है । 
  • कितनी बार आए थे, तेरी गलियों मे । 
    बस एक बार मेरी आँखों मे देख लेते। 

Read More : Heart Touching lines in hindi

Our Words of Heart Broken Status In Hindi:

दोस्तों आज के जमाने में किसी का भी दिल टूटना बहुत आसान है , पर वो लोग यह समजते नहीं है , किसी का दिल टूटना या किसी के प्यार मे खुद के आँसुओ को गवाना अच्छी बात नहीं होती है , वो लोग खुद के जीवन से हारने लग जाते है ।आप ने अनेकों प्रकार के Broken Heart Shayari पढे होंगे , पर हमारे शायरी आपको अच्छा लगा होगा ऐसा आशा करते है । अगर ऐसे ही दिल टूटे आशिक आप बन गए हो या ऐसा कोई दोस्त है , तो इस ब्रोकन हार्ट शायरी को शेयर कर सकते हो । और यदि कोई सुझाव या सलाह है तो हमे कमेन्ट कर बता सकते हो । Thank You !

Leave a Comment