Deep Time Quotes in Hindi : समय जितना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उतना सभी लोगो के लिए है | समय तीनों कालों(भुत, वर्तमान,भविष्य) में एक समान होता है, पर समय का उपयोग किस प्रकार हो रहा है यह महत्वपूर्ण रहता है | समय से बड़ा न कोई शक्तिशाली है,और ना होगा| समय की गति सभी के लिए समान रहती है|
सभी को लगता है कि, हमारे लिए जीवन में पर्याप्त समय नहीं है| बस यही विचार हमारे मन में रह जाते हैं और समय निकलते जाते रहता है| हम भविष्य के विचारों के साथ खेलते रहते हैं और हमारे वर्तमान का समय हमारे हाथों से छुट्ते रहता है, इसीलिए हमें सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि यह समय दोबारा नहीं आता है|
कुछ व्यक्ति अपने प्रिय जनों के दुख एवं नकारात्मक विचारों की वजह से समय का दुरुपयोग करने लग जाते हैं, परंतु यदि आप अच्छे विचारों के साथ रहते हैं एवं अपनी समय का सदुपयोग करते हैं तो भविष्य में आपके लिए नई आशाएं उत्पन्न हो जाती है| इसीलिए हमारे द्वारा समय के सदुपयोग करने के लिए सकारात्मक संदेशों को आपसे साझा कर रहे हैं|
वक्त आपका है चाहे सोना बना लो
या फिर सोने में गुजर दो…
दुनिया आपकी उदाहरण से बदलेगी
राय से नहीं..
Best Moments Quotes In Hindi
जिंदगी में कितने भी गम हो,
मुस्कुराते रहना चाहिए।
न जाने कब खुशी का मौका आ जाये।
वक्त भी बड़ा कमाल का है ,
न इसके आगे जा सकते है ,
न इसके पीछे|
पर चलना इसी के साथ पड़ता है।
अगर बदलना है ,
अपने वक्त और हालात को।
तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।
दोस्तो की खुशी मेरी खुशी होगी,
वादा किया है, दोस्तो से
वक़्त कितना भी लग जाये।
दोस्तो पे जो भी उंगली उठाये,
उस पर पहली मार हमारी होगी।।
Don’T Waste Your Time Quotes
अधिक लंबे समय तक काम करने से बचें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें लेना चाहिए । जिससे की आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकते है । उससे आपके काम करने की शक्ति बढ़ जाती है । फिजूल के कामों से बचे जिसमे आपका समय व्यर्थ जाता है ।
और उन्हें अपने कदमों में वास्तविकता में बदलते जाओ ।
वक्त जो गुजर गया
वो फिर ना आएगा..
कोई सोचता रह जाएगा
कोई कर दिखाएगा ..
Importance Relationship Time Quotes
जो लोग अपने समय का सही तरीके से उपयोग करते है , वे जीवन में अधिक सफल होते हैं। समय का सदुपयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। समय की बर्बादी हमारे सपनों और लक्ष्यों से हमें दूर कर देती है। हर पल का महत्व समझें और उसे सही दिशा में लगाएं।
इस भाग दौड़ वाली जिंदगी मे परिवार के साथ समय बिताना आवश्यक होती है । इससे परिवार मे सुख और शांति रहती है । परिवार के साथ बिताया गया हर पल समय सबसे कीमती होता है। परिवार के साथ समय बिताना न केवल हमें खुशी और शांति प्रदान करता है, बल्कि हमारे बीच के संबंधों को भी मजबूत बनाता है और जीवन को और भी मूल्यवान बनाता है, और अपनों के साथ समय बिताना जीवन का सबसे बड़ा सुख है। और हर रोज आप निश्चिंत हो कर आप अपना काम काज कर सकते है ।
वक्त और किस्मत बदलते देर नही लगती,
इसी लिए समय रहते दोनों की इज्जत करना सिख लो |
वक्त और किस्मत बदलते देर नही लगती, इसी लिए समय रहते दोनों की इज्जत करना सिख लो |
दोस्ती बड़े लोगों से ही नहीं,
आपदा के समय साथ देने वाले लोगों से होनी चाहिए।
जिन्हें नींद नहीं आती,
उन्हीं को मालूम है।
सुबह आने में कितने वक्त लगते हैं।
जब वक्त बुरा चल रहा हो,
तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते हैं।
Time Quotes In Hindi
हिम्मत बढ़ानी है तो,
चुनौतियों को स्वीकार करो।
सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी ,
बस प्रयास करो।
Himmat badhana hai to
इतने बुरे नही थे हम,
जितने इल्जाम लगाए लोगो ने,
कुछ किस्मत खराब थी,
कुछ आग लगाई लोगो ने।
लिबास कितना भी कीमती💰 हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |
Libaas kitana bhee keematee ho
जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है,
वक्त और प्यार,
वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…
Time का सही उपयोग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Time ,धन से भी अधिक मूल्यवान है, इसे सही तरीके से उपयोग करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। खुद के जिंदगी मे हमारे Important काम के लिए व्यक्त निकालना चाहिए , और समय का साहिउ उपयोह करके उसे कर लेना चाहिए ।
अपने महत्वपूर्ण समय का एक हिस्सा सीखने और खुद को सुधारने में लगाना चहाइए । नई चीजें सीखने खुद के अंदर अनेकों प्रकार के ज्ञान मिलता है । जिससे अपने कौशल का विकास कर सकते है । हर पल का आनंद लें और इसे पूरी तरह जीएं, समय को सही तरीके से उपयोग करके न केवल सफलता प्राप्त की जा सकती है, बल्कि जीवन की खुशियाँ भी बढ़ाई जा सकती हैं । बड़ी चीजें हमेशा समय लेती हैं, लेकिन उन्हें प्राप्त करने की मेहनत और धैर्य हमें सच्ची सफलता तक ले जाती है।
आप सभी को हमारे द्वारा लिखी हुई , समय के बर्बादी के बारे मे बाते कैसी लगी है । आप comment कर बता सकते है । और हमारे द्वारा लिखी हुई Quotes आप सभी को पसंद आया हो तो आप अपने प्रियजनों के साथ Share कर सकते है । धन्यवाद !
Welcome to all friends, Motivational, Respect, Positive Quotes, Famous Leaders' Thoughts and Festival Quotes are available for everyone on quotetag.in on this Quotes Portal.