Buddha Quotes Thoughts in Hindi : संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नही है , जो भगवान गौतम बुद्ध को जानता न हो | भगवान बुद्ध के द्वारा ही आज बौद्ध धर्म (Buddhism) की स्थापना की गयी थी | भगवान बुद्ध ने वर्षो की तपस्या कर संसार में अहिंसा, त्याग,समानता और सत्य के विचारों को फैलाया गया था | उनके इन्ही विचारो को आप सभी के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है | हमारे द्वारा कुछ गौतम बुध के अनमोल विचारो को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है |
गौतम बुद्ध जी कहते हैं, सभी को धैर्य और सहनशीलता से कार्य करना चाहिए । इससे जीवन की सभी कठिनाइयों को दूर भगाया जा सकता है । धैर्य रखने से मनुष्य के अंदर सकारात्मक आ जाती है , समर्पण का भाव एवं आत्मज्ञान की रोशनी अपने अंदर जलाते रहना चाहिए ।
वे कहते हैं, मनुष्य को हमेशा विनम्रता से भरा जीवन ही जिना चाहिए , यही सच्चा जीवन होता है । दूसरों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए एवं सभी से सत्य कथन बोलना चाहिए । इससे के मनुष्य के अंदर में शांति का प्रभाव होते रहता है । गौतम बुद्ध की विचार एवं उपदेशों से हमारे जीवन में आने वाले सभी कठिनाइयों को दूर भगाया जा सकता है । इसलिए आप सभी उनके कुछ उपदेशों को अपने अंदर ग्रहण करने की करने का कोशिश करेंगे ।
जो व्यक्ति दुसरो की बुराइयों को बताने में लगता है।
वो व्यक्ति कभी सुख और शांति से नही रह पाता है।
– भगवान गौतम बुद्ध
जो व्यक्ति क्रोध को त्याग कर
शांति के मार्ग में जाता है।
वह सभी विकारों से दूर होते रहता है।
– गौतम बुद्ध
क्रोध दूसरों के लिए आग है,
लेकिन खुद के लिए विष है।
इसीलिए क्रोध को नियंत्रित करना सीखो |
– Gautam Buddha
प्रेम से बोलो, सत्य बोलो, शांति में रहो।
इसी से शिक्षा का आरम्भ होगा |
– भगवान गौतम बुद्ध
स्वयं को अधिक से अधिक शिक्षित बनाओ,
और
फिर उसे दूसरों के साथ साझा करो।
– भगवान गौतम बुद्ध
अपने अन्दर के शांति की खोज में
हमेशा लगे रहो।
– Gautam Buddha
कर्म करो,
फल का आश्वासन मत दो।
– गौतम बुद्ध
Gautam Buddha Ke Vichar
विश्वास करो,
प्रेम करो, धैर्य रखो।
– भगवान गौतम बुद्ध
जो कुछ है,
वह तुम्हारे मन के प्रतिक्रियाओं का परिणाम है।
जो नही है ,
वो शांति का प्रतिक है |
– Gautam Buddha
समझदारी वह है
जो तुम्हें उन चीजों को स्वीकार करने के लिए शिक्षा देती है,
जिन्हें तुम बदलने में सक्षम नहीं हो सकते।
– भगवान गौतम बुद्ध
शांति नहीं मिल सकती है,
इसे हमेशा प्राप्त की जाती है।
– गौतम बुद्ध
जब तक तुम अपने दुःख को नष्ट नहीं करते,
तब तक तुम किसी और को खुश नहीं कर सकते।
– Gautam Buddha
तृष्णा से सदैव मुक्त रहो,
तभी सत्य को देख पाओगे ।
– भगवान गौतम बुद्ध
सभी को दया और करुणा बांटो,
जैसे कि सूर्य की किरणें सभी जगह फैलती हैं।
– गौतम बुद्ध
अपने विचारों को शुद्ध करो,
और तुम्हारा जीवन भी शुद्ध हो जाएगा।
– भगवान गौतम बुद्ध
जब तुम दुःख के कारणों को समझोगे,
तब तुम उनका नाश कर सकोगे।
यही सत्य है ..
– Gautam Buddha
Life Gautam Buddha Quotes in hindi
भगवान बुद्ध के विचारों और उद्देश्यों ने अनेकों के जीवन पर अधिक प्रभाव डाला है । उनके अनमोल विचारों से हमें जीवन में जीने की नई दिशा मिलती रहती है । वे कहते हैं, जीवन में सभी के पास एक उद्देश्य का होना महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि उद्देश्यहीन जीवन एक खोखले जहाज की तरह होता है ।
वे कहते है , सभ प्राणियों मे सुख बाहरी वस्तु में नहीं बल्कि आंतरिक वस्तुओं में होता है। सदैव अपने मन को शांत रखना चाहिए । मन को शांत रखने से हृदय शांत रहता है एवं मन के विचार अच्छे हो जाते हैं, अच्छे विचार आपको आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देते हैं ।
दूसरों की बुराई के बारे में चिंता न करो,
बल्कि अपनी बुराई को दूर करो।
– गौतम बुद्ध
सत्य के लिए ही जीवन दो।
और
असत्य का नाश करो |
– भगवान गौतम बुद्ध
तुम्हारी सोच तुम्हें तुम्हारी स्थिति में ही बंद रखती है,
इसलिए सकारात्मक सोचो।
– Gautam Buddha
सत्य और दया का
आदान-प्रदान करो,
और उसे प्राप्त करो।
– गौतम बुद्ध
सबको बहुत कुछ सिखाने की कोशिश मत करो,
बल्कि उन्हें उनका स्वयं के अन्दर कार्य करने दो।
– भगवान गौतम बुद्ध
स्वयं को ज्ञान के स्रोत के रूप में देखो।
और सभी में उसी ज्ञान को बाट दो |
– भगवान गौतम बुद्ध
दुःख की एकमात्र जड़ मन है।
इसीलिए मन को एकाग्र करो |
– Gautam Buddha
जो लोग तुम्हारे लिए बुरे होते हैं,
उनसे कोई मोह मत रखो ।
– भगवान गौतम बुद्ध
अपने कर्मों का ठीक समर्थन करो,
और फल के लिए चिंता मत करो।
– भगवान गौतम बुद्ध
बीते काल का चिंतन न करो,
आने वाले काल में चिंतन करो।
– Gautam Buddha
दुसरो के गुणों को देखो,
उनकी कमियों के बजाय।
– गौतम बुद्ध
Buddha Quotes on Karma in Hindi
हम सभी भगवान बुद्ध के विचारों से शिक्षा प्रदान करते हैं। वह कहते हैं, कि कर्म का प्रभाव हमेशा दिखता है । जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे, ये भगवान बुद्ध की विचार हैं । वे कर्म के महत्व पर अधिक ध्यान दिया है , क्योंकि एक Positive thoughts ही आपको सकारात्मक कर्म की ओर ले जाता है और सकारात्मक कर्म ही आपके भविष्य में उसके अच्छे परिणाम भी सामने मिलते हैं। इसलिए भगवान बुद्ध के अनुसार अपने कर्म को अच्छा कार्य करने की शिक्षा मिलती है । इससे अच्छे कार्य करने से स्वयं मे आत्मनिर्भरता बनी रहती है और कर्म ही तय करता है कि भविष्य मे हमारा जीवन यापन कैसा होगा ।
Final Words : भगवान बुद्ध के विचारो एवं उनके उपदेशों को आप सभी को पढ़ना चहाइए । इससे मनुष्य सत्य और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है । यदि आप सभी को Gautam Buddha Suvichar अच्छे लगे है , आप सभी मे कमेंट कर सकते है | यदि आप सभी को भगवान बुद्ध के उपदेश अच्छे लगे है , तो आप अपने Friends को शेयर कर सकते है । धन्यवाद
Welcome to all friends, Motivational, Respect, Positive Quotes, Famous Leaders' Thoughts and Festival Quotes are available for everyone on quotetag.in on this Quotes Portal.