Today Good Morning Quotes in Hindi- सभी दोस्तों को सुप्रभात और गुड मॉर्निंग , दिन की अच्छी शुरुआत अच्छे सकारात्मक विचारों से शुरुआत करें तो पूरा दिन अच्छे से जाता है ऐसे हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना है और यह सत्य भी है | किसी भी व्यक्ति को सफल या असफल उसके विचारों से ही नापा जा सकता है| इसीलिए हमेशा सदैव सकारात्मक और प्रेरणादायक पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार हमारे मन में लाना चाहिए|
हम सभी को पता है कि दिन की शुरुआत सूरज की किरणों के साथ शुरू हो जाती है, सूर्य की किरने जिस प्रकार हमें शक्ति देती है उसी प्रकार हमारे विचार सकारात्मक एवं प्रेरणादायक शक्ति देती है , हमारे विचारों का भी हमारी पूरी दिनचर्या में असर पड़ता है |
सकारात्मक एवं ऊर्जावान सोच हमारे भीतर ही नहीं बल्कि हमारे आसपास की सभी प्रिय जनों में भी होना चाहिए, इसीलिए हमारे द्वारा सुप्रभात के संदेश एवं सुप्रभात की तस्वीरें आप खुद पढ़ कर अपनी सभी प्रिय जनों के साथ साझा कर सकते हैं| हमें आशा है यदि आप प्रतिदिन स्वयं एवं अपने प्रियजनों के साथ दिए गए सकारात्मक सुप्रभात के संदेशों का साझा करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपको एक नवीन ऊर्जा का एहसान होने लग जाएगा |


- हर सुबह एक नया अवसर है,
एक नया आरंभ करने का, और एक नया मिशन 🛣️ पूरा करने का।


- सुप्रभात 🌄….
आपका सपना बड़ा है,
और आपकी मेहनत भी ।


- दुनिया में सभी बीमारियों की दवा मिल जाती है,
पर किसी के लिए दुआ मांगनी हो ,तो
आँखे उपर वाले की तरफ झुकाने पड़ते है |



- सुबह का सूरज आपके जिंदगी में
एक नयी किरण लाये …
Good Morning..

- सफलता की ध्वज लहराने के लिए,
हर सुबह आपको उठने का मौका मिलता है। - सफलता की ध्वज लहराने के लिए,
हर सुबह आपको उठने का मौका मिलता है।
Read More : Sad Broken Heart Quotes in Hindi
- चलते रहे बस एक ही राह को पकड़कर,
मंजिल खुद आपका हाथ थाम लेगी।

- सुबह की पहली किरण में छिपी सफलता की चाहत को जगा दो।
और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने मे जुट जाओ । - हर सुबह एक नया मौका है,
एक नया आरंभ करने का। - सुबह के किरणों के साथ,
अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो जाओ।
Life Positive Good Morning Quotes In Hindi
- अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना
हमारी किस्मत है और
उन्हें संभाल के रखना
हमारा हुनर है।

- जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
वह कभी भी अकेला नही रह सकता…

- सफलता के लिए तैयार होने का सबसे अच्छा तरीका है,
नई सुबह की शुरुआत करना। - हर सुबह एक नया दिन है,
एक नई शुरुआत है,
और एक नया मौका है
अपने सपनों को पूरा करने का। - आज परछाई से पूछ लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ।
उसने भी हस के कहा,
ओर कौन है तेरे साथ।

Life Good Morning Quotes In Hindi
आपके दिन की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ होनी चाहिए, सुबह उठते ही अपने दिल और दिमाग को सकारात्मक विचारों से भरे । जिससे कि दिन की शुरुआत अच्छे से हो सके । एवं अपने सपनों को सच करने के लिए खूब मेहनत करने की प्रेरणा मिलते रहती है ।
- इतना आसान नही है,
अपने अंदाज में जिंदगी जीना ।
अपनो को भी खटकने लगते है जब ,
हम अपने लिए जीने लगते हैं।

- जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं,
एक महत्वपूर्ण सन्देश भी देती है,
ख़ुद कितने भी उलझे रहो,
पर दुसरो को हमेशा मिठास दो।

- कुछ सोचती हूँ, तो तेरा Khwab आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ, तो तेरा Naam आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं Dil की बात को,
तेरी हर साँस पर मुझे Pyaar आ जाता है।

- उठो, जागो, और अपने सपनों की ओर बढ़ो,
क्योंकि सफलता का रास्ता तुम्हारे मेहनत में है। - सुप्रभात!
अपनी नई शुरुआत को जागृत करो और सफलता की ओर बढ़ो।
Read More : Success Shayari In Hindi
- सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल😇
बनना पड़ता है”

- अगर बदलना है ,
अपने वक्त और हालात को।
तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।

Life Positive Good Morning Quotes In Hindi
- हिम्मत कर, सब्र कर, बिखर कर भी
एक दिन सवर जाएगा।
यकीन कर वक्त ही तो है,
जो गुजर जाएगा।

- पूरी दुनिया जीत सकते है हम,
संस्कार से और
जीता हुआ भी हार सकते है
अपने अहंकार से…

- मुश्किल हालातो में ही
कामयाबी का फूल खिलता है।
जैसे तपते कोयले में ही
कीमती हीरा मिलता है।

Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
- हंसते 😊रहा करो……
उदास रहने से कौन सी जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएंगे|

- वक्त जो गुजर गया
वो फिर ना आएगा..
कोई सोचता रह जाएगा
कोई कर दिखाएगा ..

- अपने लक्ष्य पर इतनी मुश्किलों
के बाद भी अड़े हो तुम,
शायद मंजिल के बहुत करीब खड़े हो तुम ||

Relationship Emotional Good Morning Quotes In Hindi
सभी लोगों को अच्छे विचार पढ़ते रहना चाहिए एवं दूसरों के साथ अच्छे विचारों को Share करते रहना चाहिए । जिससे कि सभी के अंदर उत्साह एवं आनंदमयी होता रहता है । जिससे कि सकारात्मक कार्य को करने के लिए प्रेरणा मिलती रहती है , आप अपने कार्यों में अधिक ध्यान केंद्रित कर पा सकते है और उन्हें बेहतर ढंग से पूरा कर पाते हैं।
- जो जीवन को
अपने कोशिशों में गवाते हैं।
वह अपने जीवन को
प्रेरणा स्त्रोत बनाते हैं। - जिन्हें नींद नहीं आती,
उन्हीं को मालूम है।
सुबह आने में कितने वक्त लगते हैं। - अपने ख्वाबो को पूरा करने की कौशिक करो,
वक़्त का कोई भरोसा नही ,
और कभी मिले या नही |

Morning Shayari In Hindi
- जगो, उठो, और सपनों की प्रेरणा बनो।
Good Morning - सपनों की ऊंचाइयों को छूने के लिए,
उठो और अपनी मेहनत में जुट जाओ। - सुप्रभात!
एक नई दिन,
एक नई शुरुआत,
और एक नई सफलता की कहानी। - सुबह उठकर अपने लक्ष्य के निर्माण मे लग जाओ ,
क्योंकि यही समय सही है । - जिसके पास साहस है
और
जो मेहनत करता है।
उसके लिए कुछ भी असंभव नही है।

- इतने बुरे नही थे हम,
जितने इल्जाम लगाए लोगो ने,
कुछ किस्मत खराब थी,
कुछ आग लगाई लोगो ने।

- एक ही लक्ष्य है मेरा,
एक ही उड़ान।
पूरी करूँगा कोशिश,
जब तक है जान।
Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi
Morning मे उठकर आपको अगर मानसिक शांति चाहिए तो सकारात्मक पढ़ना और सोचना आवश्यक होता है । क्योंकि पढ़ने से ही स्वयं के सच में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती रहती है । सकारात्मक सोच से मनुष्य के अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती रहती है ।
- बुलंदियां खुद ही तलाश लेंगी आपको,
बस मौका ना छोड़िएगा,
मुश्किलो में मुस्कुराने का …

Read More : Heart Touching birthday wishes for husband
- जान बसी है आप मे,
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है।

- हार कर बैठ गया तो क्या प्राप्त कर पाएगा.
उठ चल हिम्मत से ही मंजिल तक पहुंच पाएगा..

Motivational Good Morning Quotes In Hindi
- यह राह ले जाएगी मंजिल तक,
हौसला तो रख
क्या सुना है कभी,
अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया हो..

- अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

- सजिसो में वो दम कहा,
जो हमारे कोशिशो को👍 डूबा दे |

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
- समेटे रखा है खुद को इतने सालों से,
बस एक बार बिखरना है तेरे सीने से लग के ।

- पीठ पीछे कोई बाते करे, तो शांत रहो.
क्युकी धूप चाहें कितनी ही डिग्री क्यू ना हो,
समुद्र को सुखा नही सकती ।
याद रखिये….

- जो निरंतर करते रहे हैं प्रयास ,
जो छोड़ते नहीं जितने कि आश।
एक दिन अवश्य ही जीत ,
स्वयं दौड़ कर चली आती है उनके पास। जो निरंतर करते रहे हैं प्रयास ,
जो छोड़ते नहीं जितने कि आश।
एक दिन अवश्य ही जीत ,
स्वयं दौड़ कर चली आती है उनके पास।

नई शुभ प्रभात इमेज
यदि आपका दिन की शुरुआत अगर अच्छा करना चाहते हैं , तो अपनी गंदी आदतों को सुधारना अत्यंत आवश्यक होता है ।मनुष्य के अंदर अच्छी आदते होंगी तो , मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है अच्छे विचार आते हैं एवं अच्छे कार्य करने की शक्ति मिलती रहती है इसी कारण सदैव सवेरे उठना चाहिए ।
- तेरी ही तरफ ले जाता है हर रास्ता,
झुक जाती है पलके ☺️.
जब भी नाम तेरा लबों पर आता है |

Read More : Special Moments Quotes in Hindi
- स्वयं को सफलता से पूर्व
अपने दायित्व का ख्याल जरूर रखना चाहिए,
क्युकी दायित्व ही
सफलता की सबसे बड़ी जिम्मेदारियां हैं।

Read Also : – Attitude wala Shayari
सहारो से संभलती हुई कोई गुड़िया नही है हम,
हम वो फूल है जिसने काटो म रहकर महकना सीखा है।

शुभ प्रभात इमेज इन हिंदी
- जिसे खास समझो वही सबसे
ज्यादा दुख देता है। - चाँद तारो को अब कह भी दो अलविदा ,
औऱ प्यारी सी सुबह को कहो अभिवादन । - वक्त से पहले बोले गए शब्द,
और
मौसम से पहले तोड़े गए फल
दोनो ही व्यर्थं है।

- कितने अजीब होते है लोग, “गलत” साबित होने पर .
भी माफी नही माँगते, बल्कि आपको “गलत” ..
साबित करने में अपनी पूरी, ताकत झोक देते हैं।

- जब रिश्तों मे ज़िद्द औऱ मुकाबला आ जाये,
तब ये दोनों जीत जाते है
सिर्फ रिश्ता हार जाता है।

- मुश्किल से राहों में
एक कदम अपना बढ़ाया है।
हिम्मत की है थोड़ी सी
और थोड़ा सा जुनून दिखाया है..

Good Morning Shayari In Hindi Love
- प्रत्येक सुबह की पहली किरण सफलता की ओर इशारा करती है,
तो आपको उठ कर मेहनत करना है । - आज का दिन
आपके सपनों को साकार करने का दिन है ,
इस समय को व्यर्थ जाने ना देना चहाइए । - अपने सपनों को पूरा करने के लिए,
आपको सुबह से ही मेहनत करने का संकल्प लेना होगा।
तभी जाके अपने सफलतों को आप पा सकते हो । - जागो, उठो, और अपने सपनों
को अपनी मेहनत के साथ हासिल करो। - सुप्रभात!
आपके सपनों का निर्माण आपके कर्मों से होता है,
और आज वह निर्माण होने के लिए पूरी तरह तैयार है। - सुप्रभात!
जागो और आपके सपनों को हासिल करने की ओर बढ़ो।
Final Words : इन Good Morning Shayari को आप अपने नजदीकी के साथ Share करे। हमे बहुत खुशी हो रही है। ये ” शुभ प्रभात वाले सुविचार ” को पढ़ कर हम अपने किसी भी करीबी को याद कर सकते है और हमें याद दिलाते हैं कि जीवन की हर समस्या का हल हमारे अंदर ही होता है, और प्यार और साथीपन हमें हर मुश्किल से निकलने में मदद करता है। जिंदगी के हर सफर में, इन शायरियो को अपने मन में रखने का प्रयास करते रहे। धन्यवाद!