100+ Emotional Heart Touching Shayari | दिल को छू जाने वाले अनमोल वचन

September 27, 2024
Written By Urvashi

I am Urvashi, a passionate writer and quote enthusiast, currently working as a writer at a leading quote-based website. ✍️ With a deep love for words and their power to inspire,

Heart Touching love Quotes in hindi:- आज हम आपके साथ कुछ ऐसे शब्दों को Share करने जा रहा हूँ, जो आपके दिल को छू जाएँगे। ये वो अनमोल शब्द हैं, जो हमें हमारे जीवन के हर पल में साथ देते हैं, हर मुश्किल में हमें हौसला देते हैं, और हर खुशी को अधिक सुंदर बनाते हैं। किसी को देख  या पढ़ कर किसी के मन की बातो को समज सकते है। तो चलिए, बिना देर किए, इस Heart Touching shayari in hindi को पढ़  के साथ Share कर सकते है।

Heart Touching love shayari in hindi

  • जिंदगी बित गयी इस घर को कमाने में ,
    टूट गयी थी, 
    कमर इसे सजाने में।
    अब सुकून से हु, 
    इस चार दिवारी के कमरे में ।
life reality life Heart Touching quotes in hindi

Read More : गुड नाईट शायरी English

  • कोई प्रशंसा करें या आलोचना 
    लाभ आपका ही है। 
     प्रशंसा प्रेरणा देती है,
    तो आलोचना सुधारने का अवसर। 
lesson Heart Touching life quotes in hindi
  • अहंकार और संस्कार में फर्क है,
    अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
    संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।
Heart Touching teacher quotes in hindi
  • कहते है कि,  
    दिल से निकली हुयी बद्दुआ |
    कभी खली नही जाती है ,
    वक़्त पड़ने पर उस्ससे दुगुना ले लेती है ||
Heart Touching shayari in hindi

Heart Touching love quotes in hindi

  • खुशबू की तरह 
    आपके पास बिखर जाएंगे,
    सुकून बनकर 
    दिल में उतर जायेंगे।
    आप कोशिश तो कीजिए महसूस करने की, 
    हम आपके आसपास हमेशा नजर आएंगे।
  • हौसलों से मिलता है, 
    सफलता का मुकाम। 
    आसान नहीं है, 
    इस दुनिया में कमाना नाम। 
Heart Touching lines for best friend in hindi
  • सफलता की कुंजी,
    उन्हीं को रास आती है..
    जो परिश्रम का पहाड़ा,
    पढ़ना जानते हैं…
Heart Touching maa quotes in hindi

Read More : Success Quotes In Hindi Shayari

  • अपनापन,परवाह,आदर और समय
    ये वो दौलत है.
    जो हमारे अपने हमसे चाहते है ।
Heart Touching love shayari in hindi for girlfriend

Heart Touching inspirational krishna quotes in hindi

  • लिबास कितना भी कीमती💰 हो,
    घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |
Heart Touching good morning quotes in hindi
  • काश खुदा सुनता हमारी भी दुआ, 
    हमने बड़ी शिद्दत से मांगा था उसे। 
  • दूसरों के लिए दीप
    जलाने की आदत से
    आपके रास्ते और भी ज्यादा
    रोशन हो जाते हैं ।
  • किसे मालूम था,
    इश्क़ इस कदर लाचार करता है
    दिल जानता है,
    कि वो बहुत दूर है फिर भी प्यार उसी से करता है।
Heart Touching shayari for best friend

Heart Touching friendship quotes in hindi

  • हंसते 😊रहा करो……
    उदास रहने से कौन सी जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएंगे|
Heart Touching shayari 2 line
  • कर्म तेरे हाथों में हैं, 
    जीवन में आगे बढ़ने की आस। 
    मेहनत से कभी ना पीछे हटना, 
    खुद पर रखना विश्वास।
    जिन्हें नींद नहीं आती, 
    उन्हीं को मालूम है। 

    सुबह आने में कितने वक्त लगते हैं।
  • झुकाने के कोशिश करने वालो ,
    जरा मेरे पीछे मुडके तो देखो |
    गिरा के उठाने वाला,
    अभी भी वही खड़ा मेरी राह देख रहा है ||

Heart Touching true love love shayari image

  • कोशिश करते रहो,  कोशिश से सब कुछ बदलेगा
    तेरे माथे का पसीना,  एक दिन सफलता में बदलेगा ||
Heart Touching shayari
  • इस दिल का क्या होगा तेरे बैगर ,
    जरा सोच ले। 
    दुनिया को जलाने वाला ही था ,
    बस तेरी यादो ने रोक लिया। 
Heart Touching anniversary wishes for husband

Read More : खुद की इज्जत कोट्स

  • जब वक्त बुरा चल रहा हो,
    तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते हैं।
Heart Touching good morning love quotes
  • आज की मेहनत ,
    कल पहचान देगी | 
    हर वो लंबी रात,
    कल इनाम देगी || 
Heart Touching Emotional brother and sister quotes

Emotional Heart Touching shayari

  • पीठ पीछे कोई बाते करे, तो शांत रहो.
    क्युकी धूप चाहें कितनी ही डिग्री क्यू ना हो, 
    समुद्र को सुखा नही सकती ।
    याद रखिये….
Heart Touching teachers day quotes
  • जब से तुमसे शुरू ये कहानी हुई।
    लोग कहते है,तो मैं दीवानी हुई।।
Heart Touching quotes
  • बेशक दिल पे बोझ न रखिये,
    जिंदगी एक खूबसूरत जंग है ।
    जारी रखिये….
Heart Touching mothers day quotes

Very Heart Touching sad quotes in hindi

  • दूसरों की गलतियां बहुत जल्दी दिख जाती है 
    जब बात अपनों की आती है,
    तो
    अंधे😎 हो जाते हैं लोग ||
Heart Touching brother quotes
  • स्वयं को सफलता से पूर्व 
    अपने दायित्व का ख्याल जरूर रखना चाहिए,
    क्युकी दायित्व ही 
    सफलता की सबसे बड़ी जिम्मेदारियां हैं। 
Heart Touching true love quotes
  • कलम की ताकत देखनी है तो,
    इतिहास के पन्नो को जरुर पढ़ लेना चाहिए |
  • मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला,
    कितना भी अपना क्यों न हो,
    दिल से उतर ही जाता है.. 
Heart Touching Quotes In Hindi

Relationship Heart Touching Life Quotes in hindi

  • समझदार इंसान अपनी
    समझदारी की वजह से चुप हो
    जाता है और मूर्ख इंसान को लगता
    यही है कि मेरे डर की वजह
    से चुप हो गया ।
  • वक्त से पहले बोले गए शब्द,
    और 
    मौसम से पहले तोड़े गए फल 
    दोनो ही व्यर्थं है।
Heart Touching deep love quotes for him
  •  शरीर में जो काम,  सांस का होता है |
    रिश्ते में वह काम,  विश्वास का होता है ||
Heart Touching शायरी लव स्टोरी

Read More : Student Motivational Suvichar in hindi

  • जान बसी है आप मे,
    मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है।
Heart Touching good morning message

Love Heart Touching life quotes in hindi

  • तड़पना क्या होता है, 
    ये उस इंसान से पूछो..
    जिसके पास नंबर भी है,
    पर वो बात नही कर सकता।
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
  • इन्सान अपने रहन सहन का तरीका बदल सकता है |
    बुद्धि🤯 नियत और तकदीर नहीं |
Heart Touching Shayari
  • हमें आदत नहीं हर किसी पे निसार होने की,
    तुम्हारा अंदाज गजब का था। 
    हम संभाल ना पाए। 

Meaningful Heart Touching Quotes

  • कोई शिकायत नही है,
    जिंदगी तुमसे
    तू गुमनाम कर या परेशान कर ,
    हम भी हारने वाले कहाँ,
    मैं अपना काम करू तू अपना काम कर।
Emotional Heart Touching Shayari
  •  जो आपके पास है 😔वह,
    व्यस्त नहीं हो सकते…..
    और
    जो व्यस्त है वह,
    आपके नहीं हो सकते…
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
  • प्यार तभी करो 
    जब उसे जीवन भर निभा सको, 
    बाद में मजबूरियों का सहारा लेकर 
    किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती। 
  • मुश्किल हालातो में ही 
    कामयाबी का फूल खिलता है। 
    जैसे तपते कोयले में ही 
    कीमती हीरा मिलता है। 
Heart Touching Emotional Shayari
  • फट जाता है , आसमान भी
    दिल क्या चीज है । 
  • अपने दर्द के साथ, खुद से जूझ रहे हैं,
    बेवफाई की रात सबसे अलग होती है ।
  • धड़कनों की बेताबी,
    अब भी बरकरार है । 
    पर दिल की गहराईयों में,
    अब भी किसी की तलाश है । 
  • तूने तोड़ दिया दिल,
    मेरी जिंदगी की ये कहानी,
    अब बस खुशियों की तलाश में,
    ढूंढता हूँ मैं अपनी ज़िन्दगी की कहानी।

Read More : शुभ प्रभात इमेज इन हिंदी

  • दर्द की बारिश में भिगोकर,
    अकेलापन का साथ चलता हूँ।
    ख्वाबों की दुनिया में खोकर,
    तेरी यादों में बहलता हूँ।
  • लड़ना , मनाना और बाते करना 
    सब छोड़ रहा हु, 
    मेरा अंदाज कुछ बदल रहा है ।
  • अपनी नब्ज काटकर खुश हु,
    तकलीफों को लेकर खुश हु । 
    अब अरमान नहीं है उड़ने का ,
    दर्द को दिल मे छुपा कर भी खुश हु । 
  • खुदा को
    कितनी बार गुजारिश करे ,
    तुझे दिन मे कितनी बार याद करे । 
  • हर पल दिल को 
    समझाने की कोशिश मत किया करो ,
    क्या पता वो कुछ और बोलना चाहता हो ।
  • क्यू अनजान बनते हो ,
    क्यू नजरे छुपाते हो,
    क्या किसी ने कुछ बोल दिया ,
    क्यू इतना इम्तेहान लेते हो । 

Final words for Heart Touching Emotional Shayari: – “इन Heart Touching Shayari  को आप सभी के साथ शेयर करके हमे बहुत खुशी हो रही है। ये “दिल को छू जाने वाले शायरी ” को पढ़ कर हम अपने किसी करीबी को यद् कर रहे है।  और हमें याद दिलाते हैं कि जीवन की हर समस्या का हल हमारे अंदर ही होता है, और प्यार और साथीपन हमें हर मुश्किल से निकलने में मदद करता है। जिंदगी के हर सफर में, इन शायरियो को अपने मन में रखने का प्रयास करते रहे। धन्यवाद!”

Leave a Comment