Best Life Time Quotes in Hindi | मस्ती टाइम स्टेटस

June 25, 2024
Written By Urvashi

I am Urvashi, a passionate writer and quote enthusiast, currently working as a writer at a leading quote-based website. ✍️ With a deep love for words and their power to inspire,

Deep Time Quotes in Hindi : समय जितना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उतना सभी लोगो  के लिए है | समय तीनों कालों(भुत, वर्तमान,भविष्य) में एक समान होता है, पर समय का उपयोग किस प्रकार हो रहा है यह महत्वपूर्ण रहता है | समय से बड़ा न कोई शक्तिशाली है,और ना होगा|  समय की गति सभी के लिए समान रहती है| 

सभी को लगता है कि, हमारे लिए जीवन में पर्याप्त समय नहीं है| बस यही विचार हमारे मन में रह जाते हैं और समय  निकलते  जाते रहता है|  हम भविष्य के विचारों के साथ खेलते रहते हैं और हमारे वर्तमान का समय हमारे हाथों से छुट्ते रहता है,  इसीलिए हमें सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि यह समय दोबारा नहीं आता है|

 कुछ व्यक्ति अपने प्रिय जनों के दुख एवं नकारात्मक विचारों की वजह से समय का दुरुपयोग करने लग जाते हैं, परंतु यदि आप अच्छे विचारों के साथ रहते हैं एवं अपनी समय का सदुपयोग करते हैं तो भविष्य में आपके लिए नई आशाएं उत्पन्न हो जाती  है|  इसीलिए हमारे द्वारा समय के सदुपयोग करने के लिए सकारात्मक संदेशों को आपसे साझा कर रहे हैं|

  • वक्त आपका है चाहे सोना बना लो
    या फिर सोने में गुजर दो…
    दुनिया आपकी उदाहरण से बदलेगी
    राय से नहीं..
1 Minute Speech On Value Of Time

Best Moments Quotes In Hindi

  • जिंदगी  में कितने भी गम हो,
    मुस्कुराते रहना चाहिए।
    न जाने कब खुशी का मौका आ जाये।
After A Long Time Quotes
  • वक्त भी बड़ा कमाल का है ,
    न इसके आगे जा सकते है ,
    न इसके पीछे|
    पर चलना इसी के साथ पड़ता है।
After Long Time Quotes
  • अगर बदलना है ,
    अपने वक्त और हालात को। 
     तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए।  
Bad Time Quotes in hindi
  • दोस्तो की खुशी मेरी खुशी होगी,
    वादा किया है, दोस्तो से
    वक़्त कितना भी लग जाये।
    दोस्तो पे जो भी उंगली उठाये,
    उस पर पहली मार हमारी होगी।।
Best Moments Quotes In Hindi

Don’T Waste Your Time Quotes

अधिक लंबे समय तक काम करने से बचें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें लेना चाहिए । जिससे की आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकते है । उससे आपके काम करने की शक्ति बढ़ जाती है । फिजूल के कामों से बचे जिसमे आपका समय व्यर्थ जाता है ।

  • सारी जिंदगी अच्छा करके भी 
    थोड़े समय की गलती 
    हमें बुरा बना देती है।
  • फर्क समझिये आप महंगे हैं, 
    और हम कीमती |
Deep Time Quotes in Hindi

Read More : Focus Motivational Quotes in Hindi

  • अपने ख्वाबो को पूरा करने की कौशिक करो,
    वक़्त का कोई भरोसा नही ,
    और कभी मिले या नही |
Don'T Waste Time Quotes
  •  कठिन परिश्रम करना बहुत जरूरी है 
    लेकिन उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है, 
    खुद पर विश्वास करना।
Don'T Waste Your Time Quotes
  • जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है, 
    वक्त और प्यार…
    वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…
  • आप अपनी योग्यता को जानकर
    और उस पर विश्वास कर ..
    एक सुंदर संसार का निर्माण 
    कर सकते है।
Dont Waste Time Quotes in Hindi

Importance Of Time Quotes

  • चलते रहे बस एक ही राह को पकड़कर,
    मंजिल खुद आपका हाथ थाम लेगी।
Essay On Value Of Time in Hindi
  • समेटे रखा है खुद को इतने सालों से,
    बस एक बार बिखरना है तेरे सीने से लग के ।
Family Time Quotes in Hindi

Read More : Quotes about disRespecting your mother

  • मनुष्य को हमेशा काम के लिए, 
    समय नही ढूंढना चाहिए …
    क्युकी जो आज है,
    वही सबसे अच्छा मौका है…
Fun Time Quotes in Hindi
  • विफलता के सिवाय, 
    और कुछ नहीं सीखाया जा सकता।
  • सदा अपने सपनों के पीछे दौड़ो, 
    और उन्हें अपने कदमों में वास्तविकता में बदलते जाओ ।
  • वक्त जो गुजर गया
    वो फिर ना आएगा..
    कोई सोचता रह जाएगा
    कोई कर दिखाएगा ..
Good Things Take Time Quotes

Importance Relationship Time Quotes

जो लोग अपने समय का सही तरीके से उपयोग करते है , वे जीवन में अधिक सफल होते हैं। समय का सदुपयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। समय की बर्बादी हमारे सपनों और लक्ष्यों से हमें दूर कर देती है। हर पल का महत्व समझें और उसे सही दिशा में लगाएं।

  • इस दुनिया में महान प्रयास से 
    बहुमूल्य कुछ भी नहीं है।
  • कितने जीते है , जंग हमने 
    तुम्हें मालूम है । 
    हर व्यक्त हारे है , क्या तुम्हें मालूम है ।
  • वक्त से कुछ नही, 
    बस तेरा साथ चाहिए..
    हर वक्त तू मेरे करीब रहे, 
    ये एहसास चाहिए ।
Good Time Quotes in Hindi

Inspirational Time Quotes In Hindi

  • यदि वक्त आपकी परीक्षा ले रहा है,
    तो परिणाम घोषित होने तक
    धैर्य रखिए क्योंकि
    बिना परीक्षा दिए कोई,
    विजेता नहीं बनता..
  • सूर्य और पिता की गर्मी को सहन करना सीखो,
    क्योंकि यह दोनों जब डूबते हैं,
    तब चारों ओर अंधेरा छा जाता है…
Inspirational Time Quotes In Hindi
  • लोग अक्सर महान बनने के चक्कर में
    शायद इंसान बनना भूल जाते हैं….
Life Time Quotes In Hindi

Read More : Hard Work Success Quotes In Hindi

  • जीवन की सबसे महंगी चीज है, 
    आपका ये वक्त..
    जो एक बार चला गया, 
    तो फिर पूरी दुनिया की दौलत से भी 
    हम उसे खरीद नहीं सकते।

Life Time Quotes In Hindi

इस भाग दौड़ वाली जिंदगी मे परिवार के साथ समय बिताना आवश्यक होती है । इससे परिवार मे सुख और शांति रहती है । परिवार के साथ बिताया गया हर पल  समय सबसे कीमती होता है। परिवार के साथ समय बिताना न केवल हमें खुशी और शांति प्रदान करता है, बल्कि हमारे बीच के संबंधों को भी मजबूत बनाता है और जीवन को और भी मूल्यवान बनाता है, और अपनों के साथ समय बिताना जीवन का सबसे बड़ा सुख है। और हर रोज आप निश्चिंत हो कर आप अपना काम काज कर सकते है ।

  • वक्त और किस्मत बदलते देर नही लगती,
    इसी लिए  समय रहते दोनों की इज्जत करना सिख लो |
Time Quotes In Hindi
  • दोस्ती बड़े लोगों से ही नहीं, 
    आपदा के समय साथ देने वाले लोगों से होनी चाहिए।
  • जिन्हें नींद नहीं आती, 
    उन्हीं को मालूम है। 
    सुबह आने में कितने वक्त लगते हैं।
  • जब वक्त बुरा चल रहा हो,
    तो लोग हाथ नही गलतियां पकड़ते हैं।
Short Special Moments Quotes

Time Quotes In Hindi

  • हिम्मत बढ़ानी है तो, 
    चुनौतियों को स्वीकार करो। 
    सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी ,
    बस प्रयास करो। 
Some Special Moments Quotes in hindi
  • इतने बुरे नही थे हम,
    जितने इल्जाम लगाए लोगो ने,
    कुछ किस्मत खराब थी,
    कुछ आग लगाई लोगो ने।
Special Moments Quotes In Hindi
  • लिबास कितना भी कीमती💰 हो,
    घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता |
Bad Time Quotes In Hindi
  • जिंदगी में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है, 
    वक्त और प्यार,
    वक्त किसी का अपना नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता…

मस्ती टाइम शायरी

  • खुश रहे क्योकि परेशान होने से
    मुश्किले दूर नही होंगी बल्कि
    आज का सुकून भी चला जायेगा।
Bad Time Quotes In Life In Hindi
  • मगरूर हूँ मैं अपने ही किरदार पर, 
    कोई तुमसा नही तो कोई मुझसा भी कहा है।
Bad Time Status In Hindi

Read More : Broken Heart Quotes in hindi for Girlfriend

  • सफलता उसे मिलती है,
    जो हर बार गिर कर उठता है।
  • हारना मत, 
    क्योंकि Success का कोई अंत नहीं होता।

Value Of Time Quotes In Hindi

Time का सही उपयोग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Time ,धन से भी अधिक मूल्यवान है, इसे सही तरीके से उपयोग करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। खुद के जिंदगी मे हमारे Important काम के लिए व्यक्त निकालना चाहिए , और समय का साहिउ उपयोह करके उसे कर लेना चाहिए ।

  • डर लगता है फासला देखकर
    पर बढ़ते जाओ रास्ता देखकर
    खुद ही नजदीक आ जाती है
    मंजिलें हौसला देखकर..
People Change With Time Quotes in hindi
  • विपत्ति से बढ़कर आज
    तक अनुभव सिखाने |
    वाला विद्यालय 🏫कहीं नहीं मिला ||
Importance Of Time Quotes in Hindi
  • अपनापन,परवाह,आदर और समय
    ये वो दौलत है.
    जो हमारे अपने हमसे चाहते है ।
Life Value Of Time Quotes
  • अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो..
    और तब तक मत रुको,
    जब तक आप इसे
    हासिल ना कर लो..
Relationship Time Quotes in Hindi

Time Quotes Images In Hindi

  • सुंदरता सस्ती है
    लेकिन चरित्र महंगा है |
    घड़ी सस्ती है
    लेकिन वक्त  महंगा है|
Self Time Quotes in Hindi
  • बुरे हालात जब घेर लेते हैं |
    तो याद रखना दोस्तों
    अपने लोग भी नजरें फेर लेते हैं ||
  • खुद के ऊपर विश्वास रखो,
    फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि,
    घड़ी दूसरे की होगी
    और समय आपका होगा..
Time Quotes In Relationship in Hindi

Read More : Good Morning Quotes In English With Images

  • यदि समय आपकी परीक्षा ले रहा है
    तो परिणाम घोषित होने तक धैर्य रखिए..
    क्योंकि
    बिना परीक्षा दिए कोई विजेता नहीं बनता…
Value Of Time Essay in hindi

Time Pass Sad Quotes In Hindi

  • जान बसी है आप मे,
    मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है।
Value Of Time Quotes
  • वह जो असफलता का सामना करता है, 
    वह सफलता के रास्ते को समझता है ।
  • अपने सभी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए, 
    आपको सपनों में विश्वास रखना होगा।
  • जीत वही होता है,
    जो समय और संघर्ष के साथ साथ सफलता को अपनाता है।

अपने महत्वपूर्ण समय का एक हिस्सा सीखने और खुद को सुधारने में लगाना चहाइए । नई चीजें सीखने खुद के अंदर अनेकों प्रकार के ज्ञान मिलता है । जिससे अपने कौशल का विकास कर सकते है । हर पल का आनंद लें और इसे पूरी तरह जीएं,  समय को सही तरीके से उपयोग करके न केवल सफलता प्राप्त की जा सकती है, बल्कि जीवन की खुशियाँ भी बढ़ाई जा सकती हैं । बड़ी चीजें हमेशा समय लेती हैं, लेकिन उन्हें प्राप्त करने की मेहनत और धैर्य हमें सच्ची सफलता तक ले जाती है।

आप सभी को हमारे द्वारा लिखी हुई , समय के बर्बादी के बारे मे बाते कैसी लगी है । आप comment कर बता सकते है । और हमारे द्वारा लिखी हुई Quotes आप सभी को पसंद आया हो तो आप अपने प्रियजनों के साथ Share कर सकते है । धन्यवाद !

Leave a Comment